Weather Update Humidity and Temperature Fluctuations in Bhagalpur बादल छाए तो गर्मी के तेवर ढीले पड़े पर उमस ने किया परेशान, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWeather Update Humidity and Temperature Fluctuations in Bhagalpur

बादल छाए तो गर्मी के तेवर ढीले पड़े पर उमस ने किया परेशान

भागलपुर में गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया। बुधवार को दिन का पारा 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रात का पारा 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले दो दिन आंशिक बादल और उमस के बीच गुजारने होंगे, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 10 April 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
बादल छाए तो गर्मी के तेवर ढीले पड़े पर उमस ने किया परेशान

भागलपुर, वरीय संवाददाता रात में गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिये तो वहीं बुधवार की सुबह से ही आसमान में आंशिक बादल छाए तो गर्मी के तेवर नरम हो गये। लेकिन अधिक आर्द्रता से उपजी उमस ने लोगों के पसीने निकालने शुरू कर दिये। बुधवार को दिन का पारा कम होने व रात के पारे के चढ़ने के कारण दिन-रात का अंतर घटकर 8.8 डिग्री सेल्सियस हो गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो गुरुवार एवं शुक्रवार को जहां आंशिक बदरी के बीच धूप-छांव रहेगा तो उमस से लोगों का हाल बुरा रहेगा। वहीं शनिवार एवं रविवार को बदरी व धूल भरी आंधी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

दो डिग्री लुढ़का दिन का पारा तो 2.8 डिग्री उछल गया रात का पारा

बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा दो डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया तो वहीं रात का पारा 2.8 डिग्री सेल्सियस उछल गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे है। वहीं न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 5.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है। बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे 70 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 59 प्रतिशत पर आ गई। वहीं बीते 24 घंटे में पांच किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवा बही।

आज-कल आंशिक बदरी के बीच उमस छुड़ाएगी पसीने

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को प्राप्त संख्यात्मक मॉडल, उपग्रहीय तस्वीर एवं अन्य मौसमी विश्लेषण से ज्ञात होता है कि पश्चिम मध्य एवं इससे लगे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर स्थित स्पष्ट रूप से चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र बुधवार की आधी रात में पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर तकरीबन उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ गया। अनुमान है कि गुरुवार की आधी रात तक ये कमजोर हो जाएगा। एक ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश एवं इसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से डेढ़ किमी की ऊंचाई पर बना हुआ है। जबकि दक्षिण-पूर्व यूपी से बिहार होकर उत्तर बांग्लादेश तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर से गुजर रहा ट्रफ अब कम स्पष्ट हो गया है। इसके अलावा उत्तर-पूर्वी असम एवं इसके आसपास के क्षेत्र पर बना ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवाती परिसंचरण अब समुद्र तल से डेढ़ किमी की ऊंचाई पर स्थित है। इन मौसमी कारकों से गुरुवार एवं शुक्रवार को जहां आंशिक बदरी के बीच धूप-छांव रहेगा तो उमस से लोगों का हाल बुरा रहेगा। वहीं शनिवार एवं रविवार को बदरी व धूल भरी आंधी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस दौरान दिन एवं रात के तापमान में कोई उतार-चढ़ाव नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।