प्रधानमंत्री मातृ दिवस पर की गई 160 गर्भवती महिलाओं की जांच
Sambhal News - चन्दौसी में बुधवार को प्रधानमंत्री मातृ दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 160 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। 60 महिलाओं को निशुल्क अल्ट्रासाउंड कराया गया। सभी को दवा, फल और बिस्कुट वितरित किए...

चन्दौसी। संयुक्त चिकित्सालय में बुधवार को प्रधानमंत्री मातृ दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 160 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके बाद दवा व फल वितरित किए गए। माह की प्रत्येक नौ तारीख के लिए संयुक्त चिकित्सालय में प्रधानमंत्री मातृ दिवस का आयोजन किया जाता है। बुधवार को भी मातृ दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्साधीक्षक डा़ हरविंदर सिंह व महिला चिकित्सक गौरी ने गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान करीब 160 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमें 60 महिलाओं को निशुल्क अल्ट्रासाउंड भी कराया गया। जांच के बाद सभी दवा व फल, बिस्कुट आदि वितरित किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।