पंचगछिया महोत्सव का सपना जल्द होगा पूरा-आनन्द मोहन
रामनवमी पर्व के अवसर पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने पंचगछिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने रामनवमी के महत्व और क्षेत्र के विकास की योजनाओं पर प्रकाश डाला। अगले साल भव्य समारोह का...

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। रामनवमी पर्व के अवसर पर भगवती स्थान पंचगछिया में मंगलवार की रात हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्व सांसद आनन्द मोहन ने फीता काटकर उदघाटन किया। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुये पूर्व सांसद ने सबसे पहले रामनवमी पर्व के बारे में जहां विस्तृत जानकारी दी वहीं वृहत्तर पंचगछिया के महान विभूतियों के कार्यों की जानकारी देते हुये लोगों को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व सांसद ने कहा कि अगले साल रामनवमी में यहां भव्य समारोह होगा और जल्द ही यहां की चिरपरिचित मांग पंचगछिया महोत्सव का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि सभ्यता संस्कृति, खेल और संगीत के क्षेत्र में वृहत्तर पंचगछिया की हमेशा से अपनी एक अलग पहचान है। पूर्व सांसद ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिये वे हमेशा से अग्रसर हैं और जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा यहां एक समारोह आयोजित कर सभी कार्यक्रम को अहलीजामा पहनाया जायेगा जिसमें पंचगछिया में भद्रकाली महोत्सव, डिग्री कॉलेज, स्टेडियम और संगीत महाविद्यालय सहित अन्य कुछ कार्य हैं। पूर्व सांसद ने इस तरह के आयोजन के लिये स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित कमिटी के सदस्यों के प्रति आभार जताया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का देर रात श्रोता आनन्द लेते रहे। कार्यक्रम देखने के लिये बड़ी संख्या में लोग भगवती स्थान पंचगछिया पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।