सांसद बर्क ने वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
Sambhal News - समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने वक्फ कानून को असंवैधानिक घोषित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उनका कहना है कि यह कानून नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है और...

संभल। समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बुधवार को उन्होंने एक याचिका दायर कर वक्फ अधिनियम को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की। सांसद बर्क का कहना है कि यह कानून देश के नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है और संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। सांसद बर्क ने अपनी याचिका में तर्क दिया है कि वक्फ अधिनियम के अंतर्गत जिस प्रकार से जमीनों और संपत्तियों को वक्फ घोषित किया जाता है, वह आम नागरिकों के संपत्ति के अधिकार को चुनौती देता है। बिना किसी न्यायिक प्रक्रिया के निजी संपत्तियों को वक्फ घोषित करना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि यह भारतीय संविधान में दिए गए समानता और स्वतंत्रता के अधिकारों का सीधा उल्लंघन है। बर्क ने कोर्ट से अपील की है कि वह इस कानून की संवैधानिकता की समीक्षा करे और इसे निरस्त करे। यह कानून एक विशेष समुदाय के नाम पर लोगों की निजी संपत्ति पर कब्जा करने का माध्यम बन गया है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है। इस याचिका के दाखिल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।