पटाखों के पैसे नहीं मिलने पर भाई की बारात के दिन फांसी पर लटका किशोर, मौत
Rampur News - खेड़ा टांडा में भाई की शादी के दिन किशोर ने आतिशबाजी के लिए 50 हजार रुपये की मांग को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार ने खर्चे का हवाला देते हुए पैसे देने से इनकार किया, जिसके बाद किशोर ने...

खेड़ा टांडा में भाई की बारात के दिन किशोर ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों से आतिशबाजी के लिए पैसे नहीं मिलने पर किशोर ने आत्मघाती कदम उठाया। किशोर की मौत के बाद खुशियों वाला घर मातम में तब्दील हो गया। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के युवक को सुपुर्द ए खाक कर दिया। मामला थाना क्षेत्र के खेड़ा टांडा गांव का है। गांव निवासी किशोर बड़े भाई की शादी थी। शादी के लिए किशोर अपने घर वालों से आतिशबाजी के लिए 50 हजार की डिमांड कर रहा था। जबकि घरवाले फिजूल खर्ची न करने का हवाला देकर आतिशबाजी छोड़ने से मना कर रहे थे। बीते कई दिन से किशोर की अपने परिवार वालों से पैसों के लिए डिमांड चल रही थी। लेकिन घर वालों ने शादी के अन्य खर्च का हवाला देकर पटाखे खरीदने से साफ इनकार कर दिया। किशोर की जिद के चलते परिवार वाले किशोर को पटाखों के लिए कुछ पैसे देने को तैयार भी हो गए थे। लेकिन किशोर 50 हजार से कम पर राजी नहीं था। भाई की बारात के दिन किशोर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। कुछ देर बाद किशोर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। करीब 1 घंटे बाद घर वालों ने किशोर को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। पड़ोसियों की मदद से परिजनों ने किशोर को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। लेकिन तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी। कुछ देर के अंदर ही शादी की खुशियों वाला घर मातम में तब्दील हो गया। किशोर की मौत के बाद घर में चल रही शादी की खुशी रोक दी गई। देर शाम को गमगीन माहौल में किशोर को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। परिजनों ने कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से साफ इनकार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।