Marriage Season Begins in Katihar as Kharmaas Ends and Sun Enters Aries खरमास के समापन के साथ जिले में लौटेगा रौनक का मौसम, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsMarriage Season Begins in Katihar as Kharmaas Ends and Sun Enters Aries

खरमास के समापन के साथ जिले में लौटेगा रौनक का मौसम

खरमास के समापन के साथ जिले में लौटेगा रौनक का मौसम खरमास के समापन के साथ जिले में लौटेगा रौनक का मौसम खरमास के समापन के साथ जिले में लौटेगा रौनक का मौ

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 10 April 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
खरमास के समापन के साथ जिले में लौटेगा रौनक का मौसम

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि 13 अप्रैल को खरमास का समापन होते ही पूरे जिले में एक बार फिर से शुभ कार्यों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 14 अप्रैल को सूर्य के मेष राशि में प्रवेश के साथ ही मेष संक्रांति का आगमन होगा। इसी के साथ जिलेभर में शादियों, गृह प्रवेश और मांगलिक कार्यों की धूम शुरू हो जाएगी। आचार्य अंजनी कुमार ठाकुर ने बताया कि खरमास के दौरान ग्रहों की नकारात्मकता बढ़ जाती है, जिससे शुभ कार्यों में बाधा मानी जाती है। लेकिन सूर्य जैसे ही उच्च राशि में प्रवेश करते हैं, सकारात्मक ऊर्जा प्रभावी हो जाती है और मांगलिक कार्यों के लिए अनुकूल समय प्रारंभ हो जाता है।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

कटिहार के प्रोफेसर कॉलोनी की कुमारी सीमा ने बताया कि खरमास खत्म होते ही बेटी की शादी की तैयारियों में लग जाएंगे। मंडप, कैटरिंग और पंडित पहले से बुक कर लिए हैं। वहीं शादी हॉल संचालक दीपक सिंह बताते हैं कि 14 अप्रैल से शादी सीजन शुरू होते ही बुकिंग बढ़ गई है। अक्षय तृतीया के दिन तो पहले ही पूरा स्लॉट फुल हो चुका है।

अप्रैल के विवाह मुहूर्त

विवाह मुहूर्त की जानकारी देते हुए आचार्य ने बताया कि 14 अप्रैल को शुभारंभ, 16 अप्रैल को अच्छा मुहूर्त, 18 से 21 अप्रैल को विवाह का सिलसिला, 25, 29 अप्रैल को उत्तम तिथियां एवं 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया रहने के कारण विवाह मुहूर्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।