83rd Meeting of Regional Rail Language Implementation Committee Held in Hajipur पूमरे पर राजभाषा हिंदी से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur News83rd Meeting of Regional Rail Language Implementation Committee Held in Hajipur

पूमरे पर राजभाषा हिंदी से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन

हाजीपुर में पूर्व मध्य रेल मुख्यालय द्वारा क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 83वीं बैठक आयोजित की गई। महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए सभी अधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 10 April 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
पूमरे पर राजभाषा हिंदी से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन

हाजीपुर । सं.सू. पूर्व मध्य रेल मुख्यालय/हाजीपुर द्वारा क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 83वीं बैठक छत्रसाल सिंह, महाप्रबंधक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि रेलवे बोर्ड द्वारा पूर्व मध्य रेल को रेल मंत्री राजभाषा शील्ड प्रथम पुरस्कार तथा इस रेल के पूर्व प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अमित अग्रवाल को रेल मंत्री राजभाषा रजत पदक प्रदान किया गया है। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने रेलवे बोर्ड व्यक्तिगत पुरस्कार के प्रमाण पत्र का भी वितरण किया। इस उपलब्धि के लिए राजभाषा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल पूर्णत: हिंदी भाषी क्षेत्र के अंतर्गत आता है और हम सभी हिंदी भाषा की जानकारी रखते हैं। इसके बावजूद राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए अगर आदेश और निर्देश दिए जाएं तो आप सभी सहमत होंगे, यह स्थिति सुखद नहीं है। हमें अपनी ही भाषा में कामकाज करने के लिए विशेष प्रयत्न की आवश्यकता क्यों पड़ती है? इस बैठक में मैं आप सभी को इस विचारणीय पहलू की तरफ ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं। मात्र प्रेरणा से ही कार्य सिद्धि नहीं होती, मात्र पुरस्कार से ही राजभाषा को उसका उचित स्थान प्राप्त नहीं हो सकता, जब तक कि हम सभी प्रेमपूर्वक अपने कर्तव्यों का संपादन नहीं करेंगे। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर सभी का ध्यान आकृष्ट किया जिनपर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है :- 1. सभी सदस्य धारा 3(3) का अनुपालन सुनिश्चित करें। 2. सभी अधिकारी प्रतिदिन एक डिक्टेशन हिंदी में अवश्य दें। 3. दौरा कार्यक्रम हिंदी में ही प्रस्तुत करें। 4. फाइलों पर अधिक से अधिक टिप्पणियां हिंदी में लिखने का प्रयास करें। 5. सभी अधिकारी निरीक्षण करते समय राजभाषा प्रगति संबंधी निरीक्षण भी करें। इस अवसर पर राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कार्मिक विभाग को महाप्रबंधक द्वारा अंतर्विभागीय राजभाषा चल शील्ड प्रदान किया गया। इसे बीके सिंह प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी ने प्राप्त किया। महाप्रबंधक ने राजभाषा बुलेटिन ‘पूर्व मध्य रेल दर्पण के अंक-7 का भी लोकार्पण किया। उल्लेखनीय है कि यह बैठक दिसंबर-2024 को समाप्त तिमाही की समीक्षा करने के लिए आयोजित थी। राजभाषा प्रयोग-प्रसार के इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में पूर्व मध्य रेल के मंडलों, कारखानों आदि के उच्च अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने अपने विभागों, मंडलों आदि में राजभाषा के प्रचार-प्रसार की स्थिति के संबंध में समिति को सूचित किया। दिसंबर-2024 को समाप्त तिमाही के दौरान हिंदी में सर्वाधिक कार्य करने वाले राजीव कुमार, सचिव प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक भंडार विभाग, पूमरे/हाजीपुर व देवाशीष सन्याल वरि. अनुभाग अधिकारी, लेखा विभाग, पूमरे/हाजीपुर को महाप्रबंधक महोदय द्वारा नकद पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र दिया गया। हाजीपुर -07- पूर्व मध्य रेल मुख्यालय/हाजीपुर द्वारा क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 83वीं बैठक में महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह और अन्य लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।