45 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच
45 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच 45 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच45 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच45 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच45 गर

डंडखोरा, संवाद सूत्र प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डंडखोरा में प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से 45 गर्भवती महिलाओं का चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने स्वास्थ्य जांच किया। चिकित्सकों ने जांचोंपरांत गर्भवती महिलाओं को उचित चिकित्सीय परामर्श दिया और उन्हें इस दौरान स्वास्थ्य की विशेष देखभाल के प्रति जागरूक किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह के 9 तारीख एवं 21 तारीख को एएनसी जांच शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं का चेकअप किया जाता है। शिविर में 45 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। वही गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन,वेट, एचआईवी, हाइट सहित अन्य प्रकार की जांच की गई। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर जांच करने और खान-पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई। शिविर में पहुंचने वाली महिलाओं को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया। मौके पर बीसीएम शंभु कुमार, बीएचएम भावेश रंजन, संतोष कुमार, अजीत कुमार, शंभू झा ,सहित एएनएम एवं आशा कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।