भाजपा नेता की मौत के मामले में ट्रैक्टर ट्राली चालक पर रिपोर्ट दर्ज
Shahjahnpur News - गांव दिलीपपुर के भाजपा युवा मोर्चा नेता अरुण मिश्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। 8 अप्रैल को सब्जी खरीदने के बाद लौटते समय उनकी बाइक को मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मारी। पुलिस ने ट्रैक्टर...

गांव दिलीपपुर निवासी भाजपा युवा मोर्चा के नेता अरुण मिश्रा की सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में दो दिन बाद गुरुवार को पीड़ित पिता बाबूराम की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चालक कस्बा पुवायां के गांव धारा निवासी मुनीश शर्मा पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर, गगनदीप की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज बरेली निजी अस्पताल में चल रहा है। गांव दिलीपपुर निवासी बाबूराम मिश्रा का पुत्र अरुण मिश्रा अपने दोस्त गगनदीप के साथ बाइक से आठ अप्रैल को रामपुर कलां में साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने के बाद शाम को वापस घर लौट रहा था। खुटार-पुवायां रोड पर गांव चमराबोझी मोड़ पर नीरज मिश्रा की दुकान के समीप मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में अरुण मिश्रा की मौत हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।