NCW Demands Action Against Online Threats to Influencer Apurva Mukherjee - Maharashtra DGP Ordered to Investigate अपूर्वा मुखीजा को धमकी देने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई : एनसीडब्ल्यू, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNCW Demands Action Against Online Threats to Influencer Apurva Mukherjee - Maharashtra DGP Ordered to Investigate

अपूर्वा मुखीजा को धमकी देने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई : एनसीडब्ल्यू

राष्ट्रीय महिला आयोग ने इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मुखीजा को ऑनलाइन धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आयोग ने महाराष्ट्र डीजीपी को पत्र लिखकर तीन दिन के अंदर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 April 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
अपूर्वा मुखीजा को धमकी देने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई : एनसीडब्ल्यू

- महाराष्ट्र डीजीपी को पत्र लिखकर जांच करने का दिया आदेश - तीन के अंदर मांगी विस्तृत रिपोर्ट

नई दिल्ली, एजेंसी।

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मुखीजा को ऑनलाइन धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को आयोग ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से आग्रह किया।

दरअसल, विवादास्पद वेब शो इंडियाज गॉट लैटेंट में शामिल होने के बाद मुखीजा को दुषकर्म और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। एनसीडब्ल्यू ने धमकियों के स्क्रीनशॉट सामने आने के बाद इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर मुखीजा को भेजे गए अपमानजनक संदेशों का स्वत: संज्ञान लिया। इस संबंध में एनसीडब्ल्यू ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर मामले की तत्काल और गहन जांच करने को कहा है। साथ ही तीन दिन के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

ऑनलाइन दुर्व्यवहार को घृणित करार देते हुए आयोग ने जोर देकर कहा कि किसी भी महिला को सार्वजनिक स्थानों या डिजिटल दुनिया में असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए। आयोग ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से धमकियों के पीछे के लोगों की पहचान करने और उन पर मुकदमा चलाने की मांग की। आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि मुखीजा को आवश्यक सहायता और सुरक्षा प्रदान की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।