US की कैद से भारत में NIA की गिरफ्त में पहुंचा तहव्वुर राणा, क्या रहा अमेरिका का रिएक्शन
- Tahawwur Rana: मुंबई में 26/11 आंतकवादी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा एनआईए की कस्टडी में पहुंच चुका है। अब अमेरिकी से प्रत्यर्पित होकर आए राणा को लेकर अमेरिकी प्रशासन का रिएक्शन सामने आया है।

भारत में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा एनआईए की कैद में पहुंच चुका है। अमेरिका से प्रत्यर्पित होकर भारत आए राणा को पटियाला कोर्ट ने 18 दिनों की रिमांड पर भेजा है। ऐसे में अमेरिकी विदेश विभाग ने भी गुरुवार को भारत के साथ मिलकर वैश्विक आतंकवाद से निपटने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि 9 अप्रैल को अमेरिका ने भारत के मुंबई में हुए 2008 के हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत को प्रत्यर्पित कर दिया था ताकि वह इस हमले में अपनी भूमिका के लिए न्याय का सामना कर सके। इन हमलों के परिणाम स्वरूप 166 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, जिसमें से 6 अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे।
ब्रूस ने कहा, "अमेरिका हमेशा से इन हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के भारत के प्रयासों का समर्थन करता रहा है.. और जैसा की राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत आतंकवाद के वैश्विक संकट से निपटने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे। अब वह अमेरिका की कैद से निकलकर भारत की गिरफ्त में हैं और हमें तेजी के साथ हुए प्रत्यर्पण पर गर्व है।"
मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से आने के साथ ही कोर्ट ने 18 दिनों की कस्टडी पर एनआईए को सौंप दिया है। एनआईए इस कस्टडी के दौरान राणा से 26/11 हमले के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाने के लिए उससे विस्तार से पूछताछ करेगी।
आपको बता दें कि राणा पर डेविड कोलमैन हैडली उर्फ दाउद गिलानी और लश्कर ए तैयबा, हरकत उल जिहादी इस्लामी के आतंकवादियों और पाकिस्तान के अन्य लोगों के साथ मिलकर भारत की वित्तीय राजधानी पर हमला करने की साजिश रचने का आरोप है।