Police Transfers in Katihar Over Two Dozen Officers Reassigned for Law and Order Maintenance दो दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी को किया गया इधर से उधर, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsPolice Transfers in Katihar Over Two Dozen Officers Reassigned for Law and Order Maintenance

दो दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी को किया गया इधर से उधर

दो दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी को किया गया इधर से उधर दो दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी को किया गया इधर से उधर दो दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी को कि

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 10 April 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
दो दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी को किया गया इधर से उधर

कटिहार एक संवाददाता पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने जिले में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर दो दर्जन से अधिक दरोगा और पर थाना अध्यक्ष को एक थाने से दूसरे थाने में स्थानांतरित किया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नगर थाना के शिव शंकर कुमार को कोढा थाना, दरोगा सुशील कुमार को कदवा के अपर थाना अध्यक्ष , सहायक थाना के नवल किशोर सिंह को बारसोई का अपर थाना अध्यक्ष के पद पर पद स्थापित किया गया है । इसी प्रकार दरोगा कासिम खान को सहायक थाना से बलियाबेलौन ,शशि कुमार को डंडखोरा से आजमनगर,

सअनि इंदू भूषण कुमार को कोढ़ा से सहायक, दरोगा अमरेश कुमार को कोढा से कदवा, अरविंद कुमार को पोठिया से आजमनगर अपर थाना अध्यक्ष,गौतम कुमार को मनिहारी से पोठिया अपर थाना अध्यक्ष के पद पर और अनिल कुमार को बारसोई से सहायक थाना में पदस्थापित किया गया है । एसपी ने बताया कि राजवीर कुमार साहू को आजमनगर से मनिहारी ,मनोज कुमार ठाकुर को आजमनगर से रौतारा थाना,अरविंद कुमार को कदवा से नगर थाना,राजू कुमार को कदवा से नगर थाना,सोना कुमार को कदवा से सहायक थाना,नंदलाल चौधरी को बलिया बेलौन से नगर थाना ,मुकेश कुमार को तेलता से कोलासी पुलिस कैंप, प्रधान टुडू को कोलासी कैंप से कदवा थाना मैं पदस्थापित किया गया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूजा कुमारी को नगर थाना से प्रियंका कुमारी को नगर से अमदाबाद थाना, काजल कुमारी के सहायक थाना से कचना थाना, साधना कुमारी को रौतारा से नगर थाना,अंजली कुमारी को आबादपुर थाना से डंडखोड़ा थाना, किरण कुमारी को तेलता थाना , नीरज कुमार निराला को नगर थाना से मनिहारी थाना,मोहम्मद शोएब को पुलिस केंद्र से नगर थाना ,रोहित कुमार को सालमारी थाना से जिला अनुसंधान इकाई ,दुर्गानंद झा को आबाद पर से जिला अनुसंधान इकाई तथा मोहम्मद शाहिद को कचना से बरारी थाना में प्रतिस्थापित किया गया है । तबादला किए गए सभी पुलिस पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर संबंधित थाने में योगदान देने का निर्देश दिया गया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।