Tragic Bus-Truck Collision in Khagaria Claims 4 Lives Many Injured ट्रक से टक्कर में बस पर सवार दो यात्री व एक खलासी सहित चार की मौत, एक दर्जन घायल, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTragic Bus-Truck Collision in Khagaria Claims 4 Lives Many Injured

ट्रक से टक्कर में बस पर सवार दो यात्री व एक खलासी सहित चार की मौत, एक दर्जन घायल

खगड़िया के बेला नौबाद गांव के निकट एनएच 107 पर बुधवार को बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मधेपुरा का खलासी सुशी सिंह और यात्री मदन साह शामिल हैं। घटना में एक दर्जन यात्री घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 10 April 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक से टक्कर में बस पर सवार दो यात्री व एक खलासी सहित  चार की मौत, एक दर्जन घायल

खगड़िया । हिन्दुस्तान टीम जिले के बेलदौर थानां क्षेत्र के बेला नौबाद गांव के निकट एनएच 107 पर बुधवार की दोपहर ट्रक से टक्कर में बस पर सवार दो यात्रियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। वही एक दर्जन यात्री घायल हो गए। मृतकों में मधेपुरा जिले के पतरघट थानान्तर्गत धबौली गांव निवासी एक खलासी सुशी सिंह उर्फ लोहा सिंह व सौरबाजार थाना क्षेत्र के रामपुर इटहरा गांव निवासी यात्री मदन साह भी शामिल हैं। वही मृत दो यात्रियों की पहचान नहीं हो सकी है। घायल यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार बस सहरसा से भागलपुर जा रही थी। इसी क्रम में बेला नौबाद गांव के निकट अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। बेलदौर थाना पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी लाया गया। जहां इलाज के क्रम में तीन यात्री व एक खलासी सहित चार की मौत हो गई। जिसमें एक वृद्ध शामिल है। घटना के बाद घटनास्थल और पीएचसी में लोगों की भीड़ जुट गई। वही एनएच 107 पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इधर बेलदौर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि चार लोगों की मौत हुई है। जिसमें दो की पहचान कर ली गई है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

सहरसा, मधेपुरा व मुंगेर सहित कई जिले के यात्री हुए घायल: ट्रक और बस के आमने सामने भिड़ंत होने से उपचालक समेत चार व्यक्तियों की जहां मौत हो गई। वहीं 15 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। ग्रामीणों के सहयोग से घायल अवस्था से जूझ रहे व्यक्ति को बस से निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहले बेलदौर लाया गया। घायलों में मधेपुरा जिले के चौसा थाना अंतर्गत कदुवा गांव निवासी स्वर्गीय डोमी महतो के पुत्र पिंटू कुमार, उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नया नगर नवटोलिया गांव निवासी मनोहर शर्मा के पत्नी रेखा देवी, सहरसा जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के बस्ती बिन टोली गांव निवासी सिपाही सिंह के पुत्र मोहन महतो, सौर बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी भूपेंद्र साह के पुत्र छेदन साह, सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव निवासी उपेंद्र साह के पुत्र मदन साह, मुंगेर जिला के हरिणमार दियरा गांव निवासी छेदी सिंह के पुत्र भरोसी सिंह, देवन सिंह की पत्नी झरिया देवी, बेगूसराय जिले के बखरी गांव निवासी गणेश सादा के पत्नी रीता देवी, जिले के चौथम थाना क्षेत्र के रामोतार शर्मा की पत्नी नीलम देवी आदि शामिल हैं। वही डॉक्टर के द्वारा सभी घायलों का इलाज कर आठ व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया। जिसमें मदन साह की इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। उक्त घटना होने से दोनों तरफ गाड़ियों का कतार लग गई जो एक घंटा तक यात्रियों को आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि इलाज के क्रम में दो व्यक्ति का मौत हो गई। वहीं आठ व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही बेलदौर थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह, अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार, एसआई रामजीवन सिंह यादव रणवीर कुमार राजन चंद्रभूषण सिंह समेत पुलिस बल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।