World Veterinary Day Veterinary College Organizes Camp for Farmers in Pothia पूर्णिया : पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन कर 96 किसानो का 68 छोटे बड़े जानवरों का मुफ्त किया गया इलाज, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWorld Veterinary Day Veterinary College Organizes Camp for Farmers in Pothia

पूर्णिया : पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन कर 96 किसानो का 68 छोटे बड़े जानवरों का मुफ्त किया गया इलाज

पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी ने विश्व पशुचिकित्सा दिवस पर मियांबस्ती, छतरगाछ, पोठिया में किसान संवाद एवं पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया। इसमें 18 वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 25 April 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया : पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन कर 96 किसानो का 68 छोटे बड़े जानवरों का मुफ्त किया गया इलाज

पोठिया, निज संवाददाता। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी, द्वारा विश्व पशुचिकित्सा दिवस के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैI इसके अन्तर्गत शुक्रवार को मियांबस्ती, छतरगाछ, पोठिया में किसान संवाद एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गयाI पशुपालकों के लिए आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के 18 वैज्ञानिकों ने योगदान दियाI इस कार्यक्रम की आयोजिका डॉ. दिप्तिमयी साहू, सहायक प्राध्यापक ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. चंद्रहास के दिशा-निर्देशन में किया गयाI इसका उद्देश्य पशुपालकों को पशुचिकित्सकों के योगदान से अवगत कराना एवं पशुपालकों के द्वार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना थाI इस दौरान 96 पशुपालक परिवारों से संपर्क कर पशुपालन से संबंधित वैज्ञानिक गतिविधियों की जानकारी दी गईI इस अवसर पर आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में 68 पशुपालकों के 213 छोटे-बड़े जानवरों में विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज किया गया साथ ही साथ बीमारियों के निदान से संबंधित दवाइयों तथा खनिज तत्वों, कृमिनाशक दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गयाI किसान संवाद कार्यक्रम में पशुपालकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं द्वार पर आकर पशुपालन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के प्रयास के लिए वैज्ञानिकों एवं महाविद्यालय का आभार व्यक्त कियाI

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।