bihar education department released training order for dead woman teacher बिहार में मृत शिक्षिका को भी ट्रेनिंग लेने का फरमान जारी, गजब कारनामा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar education department released training order for dead woman teacher

बिहार में मृत शिक्षिका को भी ट्रेनिंग लेने का फरमान जारी, गजब कारनामा

  • इन शिक्षकों में क्रमांक 22 पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर कोटवा में पदस्थापित रानी कुमारी जिनका शिक्षक कोड 220602101606 का नाम शामिल है,जिनकी मृत्युपिछले दिसम्बर में ही हो चुकी है। परिजनों ने बताया कि रानी कुमारी की असामयिक मृत्यु की सूचना विभागीय अधिकारियों को ससमय दे दी गई थी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, घोड़ासहन, मोतिहारीWed, 19 March 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में मृत शिक्षिका को भी ट्रेनिंग लेने का फरमान जारी, गजब कारनामा

बिहार में एक मृत शिक्षिका को भी ट्रेनिंग लेने का फरमान जारी कर दिया गया है। यह अजब कारनामा हुआ है मोतिहारी जिले में। मोतिहारी के छतौनी स्थित डायट में शिक्षा विभाग के द्वारा प्रस्तावित शिक्षकों के लिए एफएलएन तथा आईसीटी प्रशिक्षण में मृत शिक्षिका का नाम जारी कर दिया।

राज्य शिक्षा,शोध एवं प्रशिक्षण के निदेशक द्वारा ई-शिक्षा पोर्टलपर अपलोड किये गये सतत् विकास योजना के तहत कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण 17 से 21 मार्च तक आयोजित किया गया है। इसके लिए विभिन्न विद्यालयों के 250 शिक्षकों का चयन किया गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में घर में घुस महिला से गैंगरेप, जान से मारने की धमकी भी मिली
ये भी पढ़ें:बिहार में अब पुलिसकर्मियों पर बरसे चप्पल, पिस्टल छिनने का भी प्रयास; 4 जख्मी

इन शिक्षकों में क्रमांक 22 पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर कोटवा में पदस्थापित रानी कुमारी जिनका शिक्षक कोड 220602101606 का नाम शामिल है,जिनकी मृत्युपिछले दिसम्बर में ही हो चुकी है। परिजनों ने बताया कि रानी कुमारी की असामयिक मृत्यु की सूचना विभागीय अधिकारियों को ससमय दे दी गयी थी।बीईओ शत्रुध्न प्रसाद ने शिक्षिका के निधन की सूचना प्राप्त होने की पुष्टि की।

ये भी पढ़ें:बिहार में इन दो दिनों के लिए आंधी-बारिश का येलो अलर्ट, ओलावृष्टि की भी संभावना
ये भी पढ़ें:जल संकट की दहलीज पर बिहार! जलाशयों में महज 19 फीसदी पानी ही बचा; आफत की वजह क्या