bihar education department send notice to dead teachers for absent in school मुर्दे बताएंगे स्कूलों से क्यों रहे गैर हाजिर, बिहार में मृत टीचरों को कारण बताओ नोटिस, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar education department send notice to dead teachers for absent in school

मुर्दे बताएंगे स्कूलों से क्यों रहे गैर हाजिर, बिहार में मृत टीचरों को कारण बताओ नोटिस

  • इतना ही नहीं जेल में बंद कई शिक्षकों से भी इस मामले में शिक्षा विभाग ने जबाव तलब किया है। 399 शिक्षकों की सूची में 6 माह से अधिक समय पूर्व इस दुनिया को अलविदा कह चुके मध्य विद्यालय बिशनपुर के सुशील कुमार ठाकुर एवं प्राथमिक विद्यालय के गछकट्टा के अखिलेश कुमार मंडल भी शामिल हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, धमदाहा, पूर्णियाMon, 24 March 2025 10:20 AM
share Share
Follow Us on
मुर्दे बताएंगे स्कूलों से क्यों रहे गैर हाजिर, बिहार में मृत टीचरों को कारण बताओ नोटिस

बिहार में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही ने सबको हैरान कर दिया है। शिक्षा विभाग ने देर से आने वाले कई टीचरों को नोटिस भेज कर पूछा है कि आखिर वो देर से स्कूल में क्यों आए? लेकिन बड़ी हैरानी की बात यह भी है कि इसी के साथ जिला शिक्षा कार्यालय ने कुछ ऐसे टीचरों को भी नोटिस भेज दिया है जो मर चुके हैं या जेल में बंद हैं। पूर्णिया जिले में गैर हाजिर शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने में जिला शिक्षा कार्यालय से बड़ी लापरवाही सामने आई है। शो- कॉज समर्पित करने वालों शिक्षकों में वैसे को भी शामिल कर लिया गया है, जिनका निधन हुए महीनों गुजर गए हैं।

जेल में बंद टीचरों को भी नोटिस

इतना ही नहीं जेल में बंद कई शिक्षकों से भी इस मामले में शिक्षा विभाग ने जबाव तलब किया है। 399 शिक्षकों की सूची में 6 माह से अधिक समय पूर्व इस दुनिया को अलविदा कह चुके मध्य विद्यालय बिशनपुर के सुशील कुमार ठाकुर एवं प्राथमिक विद्यालय के गछकट्टा के अखिलेश कुमार मंडल भी शामिल हैं। इसके अलावा विगत 6 वर्षों से जेल में बंद मध्य विद्यालय धमदाहा के नियमित शिक्षक लक्ष्मी बेसरा से भी स्कूल से अनुपस्थित रहने का कारण पूछा गया है। संबंधित विद्यालय के प्रधान ने डीपीओ स्थापना को इस मामले में पत्र के माध्यम से जानकारी दे दी है।

ये भी पढ़ें:डॉ. सुरभि हत्याकांड: CCTV में नहीं दिखा संदिग्ध;पुलिस को इन पर है मर्डर का शक
ये भी पढ़ें:रेलवे क्लेम घोटाला, पटना समेत चार शहरों में 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क

इन सभी शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

जिन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है उनमें - भारती स्कूल सरसी की निशा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय कादरगंज की कुमारी निर्मला, उत्क्रमित हाई स्कूल, चिकनी की ऋतु साह, श्वेता कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पारसमणि के मनीष कुमार, प्राथमिक विद्यालय सवैया संथाली के बबलू कुमार, प्राथमिक विद्यालय रुपसपुर खगहा के नीमा, मध्य विद्यालय मीरगंज की सुनीता कुमारी, मध्य विद्यालय पहाड़ टोल के विजेंद्र सिंह, मध्य विद्यालय घरारी की मिलन कुमारी, दुर्गा हाई स्कूल मोगलिया पुरंदाहा के आशीष शामिल हैं।

इसके अलावा मध्य विद्यालय भहर बमुनिया की गुलफशां परवीन, प्राथमिक विद्यालय मार्कंडेय टोल निपानिया के संजीव कुमार, प्राथमिक विद्यालय धरहर जमुनिगा के गुलफसान परवीन, प्राथमिक विद्यालय जमुनिया बीएमसी के शाकिब आलम, प्रथमिक विद्यालय निपानिया आदिवासी की पिको कुमारी, मध्य विद्यालय दुर्गापुर के मुरली मनोहर, मध्य विद्यालय बांधघाट के कुमार रविन्द्र, प्राथमिक विद्यालय किशन टोली की साधना कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेला की कुमारी सुषमा सिन्हा, उत्क्रमित हाई स्कूल बरदेला के भवानी कुमारी, नौवतलाल मध्य विद्यालय कुकरौन नंबर 02 की सोनम सिंह, मध्य विद्यालय नीरपुर के अमरेंद्र सिंह, मध्य विद्यालय नीरपुर की रूबी कुमारी, मध्य विद्यालय चंदरही के नरेंद्र कुमार आदि हैं। इसके अलावा इस सूची में धमदाहा प्रखंड के दो मृतक तथा एक जेल में बंद शिक्षक का भी नाम शामिल है। जिसकी पड़ताल किए बिना स्पष्टीकरण की मांग कर दी गई है।

क्या बोले DEO…

जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार मिश्र ने कहा कि संबंधित विद्यालय से जानकारी नहीं देने के अभाव में मृत एवं जेल में बंद शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। कई बार डाटा फ्लकचुएट करते रहता है। पूरी जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में 166 सिटी बस, महिलाओं और छात्रों को रियायत, इस ऐप से बना सकते हैं पास
ये भी पढ़ें:बिहार में बाढ़ राहत शिविर के बिल में फर्जीवाड़ा, खानपान और पंडाल में गड़बड़ी
ये भी पढ़ें:बिहार में खपत से दोगुनी होगी बिजली आपूर्ति, इन जिलों में बन रहे 10 पावर ग्रिड