बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री की कार ट्रक से टकराई, बाल-बाल बचे वृषिण पटेल
पूर्व मंत्री वृषिण पटेल मुजफ्फरपुर से पटना की ओर जा रहे थे। तभी हाजीपुर में उनकी कार को एक ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी। इस हादसे में वे बाल-बाल बच गए।

बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल गुरुवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र में मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर दिग्घी मोड़ के पास गुरुवार शाम उनकी कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। टक्कर के बाद थोड़ी देर के लिए दिग्घी मोड के पास ट्रैफिक जाम हो गया।
पूर्व शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री गुरुवार को मुजफ्फरपुर से पटना अपने आवास जा रहे थे। इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी मोड के पास एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को साइड से टक्कर मार दी।
मंत्री की गाड़ी में टक्कर की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी दौड़े-दौड़े घटनास्थल पहुंचे। बताया गया कि मुख्य मार्ग पर अचानक जानवर आ गया था। उसे बचाने के चलते ट्रक और कार में टक्कर हो गई। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि पूर्व शिक्षा मंत्री द्वारा आवेदन दिया गया है कि जानवर को बचाने में क्रम में कार ट्रक से टकरा गई। इससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।