कृषि टास्क फोर्स की बैठक में दिये गये कई निर्देश
कृषि टास्क फोर्स की बैठक में दिये गये कई निर्देश कृषि टास्क फोर्स की बैठक में दिये गये कई निर्देश कृषि टास्क फोर्स की बैठक में दिये गये कई निर्देश

कृषि टास्क फोर्स की बैठक में दिये गये कई निर्देश बिहारशरीफ,कार्यालय प्रतिनिधि। डीएम शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में शनिवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक हरदेव भवन में हुई। गरमा फसल के तहत बेबी कॉर्न, स्वीट कार्न, मूंगफली, मक्का, राजमा, सूरजमुखी, तिल, मूंग, उरद और अन्य फसलों की खेती के लिए लक्ष्य और उपलब्धि का निर्धारण किया गया है। डीएम ने कहा कि इससे किसानों को अपनी फसलों की योजना बनाने और उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। बैठक में उर्वरकों की मांग, आपूर्ति, और वितरण संबंधी मुद्दों पर विचार किया गया। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की आवश्यकता और वितरण पर विशेष जोर दिया गया है। रबी मौसम में डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण के तहत लक्ष्य और उपलब्धि की चर्चा की गई है। हाल ही में आयी आंधी - तूफान के कारण विभिन्न प्रखंडों में फसलों को हुई क्षति के संबंध में प्रतिवेदन मांगा गया है। सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे प्राप्त लक्ष्य के अनुसार मिट्टी के नमूने इकट्ठा करें और उनकी जांच करवाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।