17 निजी क्लीनिक हुए आयुष्मान योजना से निबंधित
17 निजी क्लीनिक हुए आयुष्मान योजना से निबंधित17 निजी क्लीनिक हुए आयुष्मान योजना से निबंधित17 निजी क्लीनिक हुए आयुष्मान योजना से निबंधित

17 निजी क्लीनिक हुए आयुष्मान योजना से निबंधित आंख, शिशु, सर्जरी, जेनरल मेडीसिन रोग का इन अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज और ऑपरेशन कार्डधारी परिवार को प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की मिलेगी सुविधा फोटो : आयुष्मान कार्ड : सदर अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर लोगों को जानकारी देती डीपीसी शबनम। फाइल फोटो बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला के 17 निजी क्लीनिक आयुष्मान योजना से निबंधित (टैग) हो चुके हैं। इन अस्पतालों अब आयुष्मान कार्डधारी अपनी या अपने बच्चों की आंख, शिशु, सर्जरी, जेनरल मेडीसिन रोग का मुफ्त इलाज या आवश्यकता पड़ने पर ऑपरेशन करवा सकते हैं।
इस योजना के तहत कार्डधारियों को प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कराने की सुविधा मिल रही है। वे अपनी सुविधा के अनुसार इस अस्पतालों में जाकर इलाज करा सकेंगे। आयुष्मान भारत योजना की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीसी) शबनम ने बताया कि यह केंद्र सरकार की योजना है। इसमें कई नए लोगों को भी जोड़ा जा चुका है। आशा कार्यकर्ताओं का भी कार्ड बनाया जा रहा है। वे अपने मोबाइल से भी ऐप्लिकेशन के माध्यम से लोगों का कार्ड बना सकती हैं। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। इसके अलावा वसुधा केंद्रों पर और प्रखंड मुख्यालय के साथ ही अस्पतालों में भी कार्ड बनाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने लाभुकों से नजदीकी केंद्र पर जाकर या आशा कार्यकर्ताओं की मदद से कार्ड बनवाने की अपील की है। ताकि, इस योजना का लाभ उन लाभुकों को मिल सके। किन अस्पतालों में किस रोग का होगा इलाज : नेत्र रोग का इलाज : नालंदा चैरिटेबल आई हॉस्पिटल नाला रोड, नालंदा नेत्रालय एंड मेटरनिटी होम प्राइवेट लिमिटेड, जाह्नवी आई केयर, कुमार नेत्रालय, दृष्टि आंख अस्पताल, सुनैना नेत्रालय कागजी मोहल्ला, राजगीर नेत्र ज्योति सेवा मंदिरम विरायतन, हिलसा आंख अस्पताल, दृष्टि आंख केयर, इस्लामपुर आंख अस्पताल, दृष्टि नेत्रालय। जेनरल सर्जरी : अल शिफा सर्जिकल एंड मैटरनिटी अस्पताल जेनरल मेडीसिन : केएमसीएच डॉक्टर कोलोनी नवजात शिशु : आशा हॉस्पिटल जेनरल सर्जरी, जेनरल मेडीसिन, हड्डी सर्जरी : दिव्य ज्योति भैंसासुर चौक नवजात शिशु व बच्चा : ममता मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल जेनरल सर्जरी, जेनरल मेडीसिन : जीवन ज्योति सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।