Bihar Day Celebrations Students Showcase Talent in Math Olympiad Environment Exhibition and Fashion Show बिहार दिवस पर थरथरी में छात्र-छात्रों ने दिखाया हुनर, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBihar Day Celebrations Students Showcase Talent in Math Olympiad Environment Exhibition and Fashion Show

बिहार दिवस पर थरथरी में छात्र-छात्रों ने दिखाया हुनर

बिहार दिवस पर थरथरी में छात्र-छात्रों ने दिखाया हुनरबिहार दिवस पर थरथरी में छात्र-छात्रों ने दिखाया हुनरबिहार दिवस पर थरथरी में छात्र-छात्रों ने दिखाया हुनरबिहार दिवस पर थरथरी में छात्र-छात्रों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 25 March 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
बिहार दिवस पर थरथरी में छात्र-छात्रों ने दिखाया हुनर

बिहार दिवस पर थरथरी में छात्र-छात्रों ने दिखाया हुनर गणित ओलंपियाड, पर्यावरण प्रदर्शनी, रंगोली व फैशन शो जैसे कार्यक्रमों में छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग फोटो: बिहार दिवस 01: थरथरी प्रखंड के सभागार भवन में सोमवार को कार्यक्रम की शुरुआत करते बीडीओ, बीईओ और अन्य लोग। बिहार दिवस 02: कार्यक्रम में शामिल स्कूली बच्चे व अन्य। थरथरी, निज संवाददाता। प्रखंड के सभागार भवन में सोमवार से बिहार दिवस को लेकर कार्यक्रम हुआ। इसमें प्रखंड के कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। गणित ओलंपियाड, निबंध लेखन, टीएलएम, पर्यावरण प्रदर्शनी, रंगोली, पेंटिंग और फैशन ड्रेस जैसी प्रतियोगिताएं हुईं। कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ गौरी कुमारी, थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, वीईओ पुष्पा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत गाया। बीडीओ और वीईओ को अंग वस्त्र देकर समाजसेवियों ने सम्मानित किया। बीडीओ ने कहा कि बिहार ऐतिहासिक धरोहरों और महान विभूतियों की भूमि है। राजगीर, वैशाली, गया और चंपारण जैसे जिलों की पहचान देश-विदेश में है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद, आर्यभट्ट, महावीर और कर्पूरी ठाकुर जैसी महान हस्तियों ने बिहार का मान बढ़ाया है। प्रखंड के सैदबरही गांव के कवि ऋतुराज ने अपनी रचना "हम बिहार वाले बाहर लाने वाले, मुश्किल में भी मुस्कुराने वाले" सुनाई। जिस पर सभागार तालियों से गूंज उठा। प्रतियोगिताओं में बच्चों का शानदार प्रदर्शन: गणित ओलंपियाड में उच्च विद्यालय कचहरिया की रानी कुमारी पहले, गौतम कुमार दूसरे और शिवानी तीसरे स्थान पर रहीं। निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभा कुमारी (उच्च विद्यालय कचहरिया) पहले, रिया कुमारी (प्लस टू विद्यालय भतहर) दूसरे और सुरुचि कुमारी (मध्य विद्यालय नरारी) तीसरे स्थान पर रहीं। शिक्षकों के टीएलएम में निरंजन कुमार (प्लस टू उच्च विद्यालय थरथरी) पहले, प्रीति कुमारी (उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलेमपुर) दूसरे और संतोष कुमार (मध्य विद्यालय नरारी) तीसरे स्थान पर रहे। प्रदर्शनी मेले में अंशु कुमार (मध्य विद्यालय डीहा) पहले, रिकी कुमार (प्लस टू उच्च विद्यालय थरथरी) दूसरे और शिवानी कुमारी (उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलेमपुर) तीसरे स्थान पर रहे। फैंसी ड्रेस में रिशु कुमारी (प्लस टू उच्च विद्यालय थरथरी) पहले, नवरत्न कुमार (प्लस टू उच्च विद्यालय छरियारी) दूसरे और संजीव कुमार (प्लस टू उच्च विद्यालय थरथरी) तीसरे स्थान पर रहे। रंगोली में प्लस टू उच्च विद्यालय थरथरी पहले, मध्य विद्यालय अस्ता दूसरे और मध्य विद्यालय कचहरिया तीसरे स्थान पर रहा। स्वच्छता में अजय कुमार ने बाजी मारी। सभी विजेताओं को पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र दिए। मौके पर प्रदीप शर्मा, दिनेश शर्मा, रामानंद शर्मा, वासुदेव पासवान, रामप्रवेश राम, सुनील कुमार तांती, अमित कुमार, मो. इम्तियाज हुसैन, सर्वेश कुमार, उपेंद्र प्रसाद, जितेंद्र पासवान, अरुण चौधरी, दिनेश प्रसाद, अनुराधा चंद्र प्रभाकर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।