BIMS Foundation Day Celebrated with Musical Extravaganza and Enthusiastic Students बीमिम्स स्थापना दिवस : लक्ष्य की सुरमयी आवाज का चला जादू, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBIMS Foundation Day Celebrated with Musical Extravaganza and Enthusiastic Students

बीमिम्स स्थापना दिवस : लक्ष्य की सुरमयी आवाज का चला जादू

बीमिम्स स्थापना दिवस : लक्ष्य की सुरमयी आवाज का चला जादूबीमिम्स स्थापना दिवस : लक्ष्य की सुरमयी आवाज का चला जादूबीमिम्स स्थापना दिवस : लक्ष्य की सुरमयी आवाज का चला जादूबीमिम्स स्थापना दिवस : लक्ष्य की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 15 April 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
बीमिम्स स्थापना दिवस : लक्ष्य की सुरमयी आवाज का चला जादू

बीमिम्स स्थापना दिवस : लक्ष्य की सुरमयी आवाज का चला जादू डीजे स्वीटअप और ट्रेसर की जोड़ी ने मचाया धमाल रात भर कार्यक्रम में झुमते रहे लोग, छात्र-छात्राओं में दिखा नया जोश और उत्साह फोटो : पावापुरी डांस : पावापुरी मेडिकल कॉलेज में स्थापना दिवस समारोह में गायकी पेश करते लक्ष्य कपूर व अन्य। पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) का स्थापना दिवस सोमवार की देर शाम को इस बार खास अंदाज में मना। पूरा परिसर में उत्सवी माहौल रहा। मशहूर गायक लक्ष्य कपूर की सुरमयी प्रस्तुति व उनकी मधुर आवाज ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लक्ष्य कपूर ने एक के बाद एक सुपरहिट गानों की झड़ी लगाकर माहौल को पूरी तरह से संगीतमय बना दिया। जैसे ही उन्होंने मंच संभाला, छात्र-छात्राएं झूमने पर मजबूर हो गए। "तेरा हुआ", "तू ही है", और "काला चश्मा" जैसे गानों पर दर्शकों की तालियों और हूटिंग से पूरा परिसर गूंज उठा। इसके बाद मंच संभाला डीजे स्वीटअप और ट्रेसर की धमाकेदार जोड़ी ने। इलेक्ट्रॉनिक बीट्स और धमाकेदार मिक्सिंग के साथ उन्होंने स्टेज पर ऐसा माहौल बना दिया कि हर कोई खुद को थिरकने से नहीं रोक पाया। स्टूडेंट्स ने डीजे ट्रैक्स पर जमकर डांस किया और पूरा कार्यक्रम एक म्यूजिक फेस्टिवल बन गया। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन, फैकल्टी सदस्य और अन्य अतिथि भी शामिल हुए। सभी ने छात्रों के जोश और उत्साह की सराहना की। प्राचार्य डॉ. सर्विल कुमारी व अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि बीमिम्स का यह स्थापना दिवस न सिर्फ हमारे शैक्षणिक सफर की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, बल्कि यह छात्रों की ऊर्जा और प्रतिभा को मंच देने का उत्सव भी है। मौके पर डॉ. अशोक कुमार सिंह, डॉ. राजेश नारायण, डा. अरुण कुमार सिंह, डॉ. उषा कुमारी, डॉ. योगेष कृष्ण सहाय, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. अमृता नारायण, डॉ. स्वाति व अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम में खाने-पीने के स्टॉल, रंग-बिरंगी सजावट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने इस दिन को यादगार बना दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।