भगवान श्री कृष्ण व गोपियों के बीच प्रेम भक्ति देख झूमे भक्त
भगवान श्री कृष्ण व गोपियों के बीच प्रेम भक्ति देख झूमे भक्तभगवान श्री कृष्ण व गोपियों के बीच प्रेम भक्ति देख झूमे भक्तभगवान श्री कृष्ण व गोपियों के बीच प्रेम भक्ति देख झूमे भक्त

भगवान श्री कृष्ण व गोपियों के बीच प्रेम भक्ति देख झूमे भक्त श्री कृष्ण के गोपियों संग मयूर नृत्य का लोगों ने लिया आनंद रासलीला कार्यक्रम का शुभारंभ किया सांसद कौशलेंद्र ने फोटो : बिन्द रासलीला : बिंद बाजार में रासलीला करते कलाकार। बिन्द, निज संवाददाता। बाजार में 15 दिवसीय रासलीला शुरू हुई। इसमें पहले दिन भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण व गोपियों के बीच की प्रेम भक्ति देखी। भक्त श्री कृष्ण के गोपियों संग मयूर नृत्य का लोगों ने भरपूर आनंद लिया। इस महारास में भगवान श्रीकृष्ण व गोपियों के बीच अटूट प्रेम और भक्ति का दृष्य देख श्रद्धालु झूम उठे। इस दौरान राधे-श्याम की जयघोष से पूरा पंडाल गुंजायमान हो गया। कृष्ण, राधा व गोपियों की मोर नृत्य देख लोग आत्म विभोर हुए। रासबिहारी पंडित स्वामी प्रह्लाद जी ने कहा कि महारास श्री कृष्ण व राधा की प्रेम और भक्ति का समर्पण है। यह लीला लोगों के लिए भगवान के प्रति प्रेम, भक्ति व ज्ञान को बढ़ाने वाली है। भगवान श्री कृष्ण की महारास लीला को देखने के लिए देवता भी लालायित रहते हैं। श्री कृष्ण की महारास को देखने के लिए भगवान भोलेनाथ को अपना स्वरूप बदलना पड़ा था। रास कार्यक्रम की शुरुआत सांसद कौशलेंद्र कुमार, जिलापरिषद विपीन कुमार व प्रमुख टूनो देवी ने की। सांसद श्री कुमार ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की सभी लिलाएं लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने लोगों को आपसी भेदभाव भुलाकर शांतिपूर्वक भगवानकी लिलाओं को अपने जीवन में उतारने को कहा। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष नरोत्तम, सरमेरा पूर्वी के जिलापरिषद अशोक सिंह, अस्थावां जिला परिषद पुरुषोत्तम, रविकांत गुप्ता, अमरेश कुमार, द्वारिका प्रसाद, नवीन पांडेय, हैप्पी कुमार व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।