9 प्रतिभागी आज जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग
सूरत बिगहा से एक रायफल, दो कट्टा व 3 गोलियां बरामद सूरत बिगहा से एक रायफल, दो कट्टा व 3 गोलियां बरामद

9 प्रतिभागी आज जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग क्विज में श्रृषि तो गणित में कमलेश ने मारी बाजी फोटो : बिंद स्टुडेंट : बिन्द हाईस्कूल में प्रतियोगिता में अव्वल छात्रों को सम्मानित करते प्रधानाध्यापक बीरेश कुमार व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। हाईस्कूल, बिन्द में समान्य ज्ञान, गणित व चित्रकला विषय पर क्विज ओलंपियाड प्रतियोगिता हुई। प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में एक से पांच वर्ग में समान्य ज्ञान में बकरा स्कूल के श्रृषि कुमार ने प्रथम स्थान तो वर्ग छह से आठ में बिशुनपुर स्कूल के रवि कुमार प्रथम और नवम से 12वीं वर्ग में कथराही स्कूल की कोमल कुमारी अव्वल रहीं। गणित में वर्ग एक से पांच तक में मोहद्दीपुर स्कूल के आकाश कुमार, वर्ग छह से आठ में बिन्द स्कूल के इन्द्रसेन कुमार व नवम से 12वीं वर्ग में लोदीपुर हाईस्कूल के कमलेश कुमार प्रथम रहे। चित्रकला में वर्ग एक से पांच में बिन्द स्कूल के शिवम कुमार, वर्ग छह से आठ में बिशुनपुर स्कूल की सोहानी कुमारी व नवम से 12वीं में अमरावती स्कूल के सुधांशु कुमार ने बाजी मारी। क्विज ओलंपियाड प्रतियोगिता में अव्वल आए प्रतिभागियों को लोदीपुर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक बीरेश कुमार ने मेडल देकर सम्मानित किया। बकरा स्कूल के हेडमास्टर नागेश्वर चौधरी ने कहा कि सभी नौ अव्वल प्रतिभागी रविवार को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मौके पर रविकांत गुप्ता, जयशंकर प्रसाद, चन्द्रशेखर पांडेय व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।