Elderly Shopkeeper Murdered Over Business Rivalry Police Launch Investigation बुजुर्ग दुकानदार की रॉड से पीट-पीटकर हत्या, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsElderly Shopkeeper Murdered Over Business Rivalry Police Launch Investigation

बुजुर्ग दुकानदार की रॉड से पीट-पीटकर हत्या

बुजुर्ग दुकानदार की रॉड से पीट-पीटकर हत्याबुजुर्ग दुकानदार की रॉड से पीट-पीटकर हत्याबुजुर्ग दुकानदार की रॉड से पीट-पीटकर हत्याबुजुर्ग दुकानदार की रॉड से पीट-पीटकर हत्या

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 21 April 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
बुजुर्ग दुकानदार की रॉड से पीट-पीटकर हत्या

बुजुर्ग दुकानदार की रॉड से पीट-पीटकर हत्या इलाज के दौरान हुई मौत, तीन के खिलाफ केस दर्ज चार दिन पहले दुकान के विवाद में पड़ोसियों के बीच हुई थी मारपीट चंडी थाना क्षेत्र के सैरापर गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस फोटो चंडी मौत : सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के पास खड़ा शोकाकुल परिवार। चंडी, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के सैरापर गांव में एक बुजुर्ग किराना दुकानदार की ईंट-पत्थर और रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना का कारण व्यापारिक प्रतिस्पर्धा बताया जा रहा है। मृतक गांव निवासी स्व. भोला चौधरी के 60 वर्षीय पुत्र मिथिलेश चौधरी थे। परिजनों ने बताया कि मिथिलेश गांव में कई वर्षों से किराना दुकान चला रहे थे। उसी गांव में एक अन्य व्यक्ति भी किराना दुकान चलाता था, जहां ग्राहक कम आते थे। आरोपी इसी बात को लेकर मिथिलेश चौधरी से ईर्ष्या करता था। 16 अप्रैल को विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मृतक के पुत्र अमरजीत कुमार ने बताया कि आरोपी दुकानदार ने अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर उनके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। तीनों ने मिलकर उन्हें रॉड और ईंट-पत्थर से बेरहमी से पिटाई कर दी। स्थानीय रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिहारशरीफ सदर अस्पताल और फिर वहां से पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि मामले में पहले से ही तीन नामजद के खिलाफ केस दर्ज है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।