Emergency Drill Conducted in Bihar School Students Trained for War and Crisis Situations मॉक ड्रिल : सायरन बजते ही बेसमेंट या सबसे निचले तल पर लें शरण, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsEmergency Drill Conducted in Bihar School Students Trained for War and Crisis Situations

मॉक ड्रिल : सायरन बजते ही बेसमेंट या सबसे निचले तल पर लें शरण

मॉक ड्रिल : सायरन बजते ही बेसमेंट या सबसे निचले तल पर लें शरणमॉक ड्रिल : सायरन बजते ही बेसमेंट या सबसे निचले तल पर लें शरणमॉक ड्रिल : सायरन बजते ही बेसमेंट या सबसे निचले तल पर लें शरणमॉक ड्रिल : सायरन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 24 May 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
मॉक ड्रिल : सायरन बजते ही बेसमेंट या सबसे निचले तल पर लें शरण

मॉक ड्रिल : सायरन बजते ही बेसमेंट या सबसे निचले तल पर लें शरण युद्ध या आपात की स्थिति में पहले से अनाज का घर में रखें संग्रह हवाई हमला होने पर सभी तरह के प्रकाश व बत्ती को बंद कर दें गोनावां स्कूल में आपातकाल व युद्ध की स्थिति से बचने का किया पूर्वाभ्यास फोटो : गोनावां मॉक ड्रिल : हरनौत प्रखंड के गोनावां उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में आपात स्थिति से निपटने का पूर्वाभ्यास करते छात्र। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सायरन बजते ही बेसमेंट या सबसे निचले तल पर आप शरण ले लें। युद्ध या आपात की स्थिति में पहले से अनाज का घरों में संग्रह कर लें।

ताकि, भोजन के लिए परेशान न होना पड़े। इतना ही नहीं संभावित हवाई हमला या उसके होने पर सभी तरह के प्रकाश व बत्ती को बंद कर दें। एक भी लाइट दुश्मनों को हमारे होने का संकेत दे सकती है। इससे जानमाल का काफी नुकसान हो सकता है। हरनौत प्रखंड के गोनावां उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में समाज सुधारक पर्यावरण प्रेमी सिकन्दर कुमार हरिओम ने छात्रों को आपात स्थिति से निपटने का पूर्वाभ्यास कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि युद्ध की आशंका होने पर सूखा राशन व पानी का भंडारण भी कर लेना चाहिए। हवाई हमले से बचने के लिए बिजली बंद कर देनी चाहिए। आकाश से लाल चिंगारी गिरने की स्थिति में सिर को हाथ से ढंककर पेट के बल जमीन पर लेट जाना चाहिए। युद्ध के दौरान तापमान अचानक से अधिक हो जाता है, इससे बचाव के लिए गहराई वाले इलाकों में शरण लेनी चाहिए। रक्तदान कर जवानों की करें मदद : साथ ही साथ विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया कि डर और अफवाह को त्याग कर शांति और धैर्य से जीवन जिएंगे। सरकारी सूचनाओं पर भरोसा करेंगे। एकजुटता, संयम और साहस हमारा परिचय होगा। उन्होंने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों से रक्तदान करने की अपील की। ताकि, देश के संकट की घड़ी में सीमा पर तैनात जवानों को आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान कर बचाया जा सके। वे सिर्फ हमारे लिए ही नही, बल्कि भारतवर्ष के लिए नाज हैं। मौके पर प्रधानाध्यापक शंकर कुमार, राजेश कुमार, शिवशंकर शर्मा, विजय बिहारी प्रसाद, रंजीत, नमिता, प्रियंका, सुनीता सिन्हा, राजू, सत्येन्द्र, प्रियरंजन, लालबाबू प्रसाद व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।