उद्यमी योजना: जिले के 219 बेरोजगारों को मिली पहली किस्त
उद्यमी योजना: जिले के 219 बेरोजगारों को मिली पहली किस्तउद्यमी योजना: जिले के 219 बेरोजगारों को मिली पहली किस्तउद्यमी योजना: जिले के 219 बेरोजगारों को मिली पहली किस्तउद्यमी योजना: जिले के 219...

उद्यमी योजना: जिले के 219 बेरोजगारों को मिली पहली किस्त 3 किस्तों में उद्योग लगाने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को मिलना है 10 लाख 50 फीसदी अनुदान तो शेष राशि 84 किस्तों में लौटानी होगी फोटो उद्योग : जिला उद्योग कार्यालय। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि । इंतजार खत्म हुआ। साल 2024-25 में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चयनित 219 लाभार्थियों को पहली किस्त की राशि दे दी गयी है। ये वैसे लाभार्थी हैं जो प्रशिक्षण ले चुके हैं। प्रशिक्षित हो चुके शेष लाभार्थियों को भी जल्द पहली किस्त में दो-दो लाख की राशि मिलेगी। लघु उद्योग लगाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी। राहत यह कि देय राशि में से 50 फीसद अनुदान तो शेष 50 फीसद राशि को 84 किस्तों में लौटानी होगी। योजना में जिले के 407 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। अबतक 248 चयनित आवेदकों ने प्रशिक्षण लिया गया है। जबकि, शेष को प्रशिक्षण लेना अभी बाकी है। उद्यमी योजना में प्रशिक्षण के बाद ही राशि देने का प्रावधान किया गया है। उद्योग लगाने के लिए तीन किस्तों में राशि दी जाती है। उद्योग विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर सचिन कुमार बताते हैं कि सूची में जिनका नाम है, उन्हीं को योजना का लाभ मिलेगा। अगर कोई सेटिंग-गेटिंग कर लाभ दिलाने का दावा करता है तो उसके झांसे में कतई न आएं। किसी तरह की परेशानी या जानकारी लेनी है तो उद्योग विभाग के कार्यालय से संपर्क करें। महाप्रबंधक इधर, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक विशेश्वर प्रसाद बताते हैं कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के 219 आवेदकों को पहली किस्त की राशि जारी कर दी गयी है। शेष को भी जल्द राशि मुहैया कराने की प्रक्रिया चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।