Fatal Bus Accident Claims Life of Elderly Man in Ekangarsarai एकंगर में यात्री बस से कुचलकर अधेड़ की मौत, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsFatal Bus Accident Claims Life of Elderly Man in Ekangarsarai

एकंगर में यात्री बस से कुचलकर अधेड़ की मौत

शनिवार को एकंगरसराय-हिलसा मार्ग पर रक्सा पेट्रोल पम्प के पास यात्री बस ने एक अधेड़ व्यक्ति को कुचल दिया। घटना में व्यक्ति की मृत्यु हो गई। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 15 Feb 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
एकंगर में यात्री बस से कुचलकर अधेड़ की मौत

एकंगरसराय, निज संवाददाता। शनिवार को एकंगरसराय-हिलसा मुख्य मार्ग पर स्थित रक्सा पेट्रोल पम्प के निकट यात्री बस ने अधेड़ व्यक्ति को कुचल दिया। इसमें उनकी दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर खून से लथपथ सड़क पर बेहोश गिरे घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी गयी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की। शव की पहचान हिलसा थाने के मोमिन्दपुर गांव निवासी बनवारी सिंह के 59 वर्षीय पुत्र राम दिनेश शर्मा के रूप में हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।