Fire Safety Training Children Learn Essential Fire Prevention Techniques आग लगने पर शांत रहें और घबराएँ नहीं, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsFire Safety Training Children Learn Essential Fire Prevention Techniques

आग लगने पर शांत रहें और घबराएँ नहीं

आग लगने पर शांत रहें और घबराएँ नहीं आग लगने पर शांत रहें और घबराएँ नहीं आग लगने पर शांत रहें और घबराएँ नहीं

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 13 May 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
आग लगने पर शांत रहें और घबराएँ नहीं

आग लगने पर शांत रहें और घबराएँ नहीं बच्चों को सिखाए आग से बचाव के आसान तरीके फोटो 13हिलसा03: हिलसा में मॉक ड्रिल के दौरान बच्चों को आग से बचाव के तरीके सिखाते अग्निशमन कर्मी। हिलसा, निज प्रतिनिधि। शहर के एक निजी स्कूल में मंगलवार को अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने बच्चों को आग से बचाव के तरीके सिखाए। इस दौरान मॉक ड्रिल के जरिए बच्चों को सिखाया गया कि आग लगने पर फंसे व्यक्ति को कैसे सुरक्षित निकाला जाए। इस प्रशिक्षण से सैकड़ों बच्चों को आग से होने वाले नुकसान को कम करने और खुद को बचाने की जानकारी मिली।

अग्निशमन टीम ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए पहले से जागरूक रहना जरूरी है। अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी शम्भु कुमार सिंह ने कहा कि भवन सुरक्षा नियमों का पालन करें। आग लगने पर शांत रहें, निकास मार्गों का इस्तेमाल करें, और खिड़कियाँ-दरवाजे बंद करके बाहर निकलें। गैस सिलेंडर और ज्वलनशील चीजों को बच्चों से दूर रखें। उन्होंने बताया कि आग शरीर पर लगे तो जमीन पर लेटकर रोल करें, इससे आग बुझ जाती है। आपात स्थिति में अग्निशमन सेवा को तुरंत सूचित करें। मौके पर अश्वनी कुमार, उपेंद्र कुमार, अजीत कुमार, शंभू प्रसाद, रौशन कुमार, रजनीश कुमार, उदय कुमार, विकास कुमार, कुणाल कुमार, कुमकुम कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।