4 साइबर ठग गिरफ्तार, कर्नाटक का रहनेवाला है मुख्य आरोपी
4 साइबर ठग गिरफ्तार, कर्नाटक का रहनेवाला है मुख्य आरोपी 4 साइबर ठग गिरफ्तार, कर्नाटक का रहनेवाला है मुख्य आरोपी

4 साइबर ठग गिरफ्तार, कर्नाटक का रहने वाला है मुख्य आरोपी धनी एप का झांसा देकर करता था ठगी, 13 मोबाइलें बरामद कतरीसराय थाना क्षेत्र के जवाहरचक गांव में पुलिस की कार्रवाई फोटो : साइबर ठग : साइबर थाना पुलिस की गिरफ्त में साइबर ठग बिहारशरीफ, एक संवाददाता। साइबर थाने की पुलिस ने कतरीसराय थाना क्षेत्र के जवाहरचक गांव में छापेमारी कर चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ठगों के पास 13 मोबाइलें तथा अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कर्नाटक के गुलबर्गा निवासी मनोज बक्सिधर, जवाहरचक गांव निवासी अशोक महतो का पुत्र कुश कुमार और रंजीत कुमार , महेश चौधरी का पुत्र अमरजीत कुमार शामिल हैं। कुश और रंजीत रिश्ते में सहोदर भाई है । साइबर डीएसपी ज्योति शंकर ने बताया कि गिरफ्तार आरोरी ‘धनी एप के जरिए लोगों को कम ब्याज दर पर व्यक्तिगत ऋण तथा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों और झूठे वादों के माध्यम से कई लोगों को अपने जाल में फंसाया था । प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि ये लोग देश के विभिन्न हिस्सों में साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इनका नेटवर्क कहां-कहां तक है। इनक संपर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।