मरकट्टा गांव में नेत्र जांच शिविर में 256 की आंखों की हुई जांच
मरकट्टा गांव में नेत्र जांच शिविर में 256 की आंखों की हुई जांचमरकट्टा गांव में नेत्र जांच शिविर में 256 की आंखों की हुई जांचमरकट्टा गांव में नेत्र जांच शिविर में 256 की आंखों की हुई जांच

मरकट्टा गांव में नेत्र जांच शिविर में 256 की आंखों की हुई जांच नालंदा नेत्रालय ने शिविर में लोगों को दी मुफ्त दवाएं फोटो : आई कैंप : गिरियक प्रखंड के मरकट्टा गांव में रविवार को एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर में शामिल स्वास्थ्यकर्मी। पावापुरी, निज संवाददाता। गिरियक प्रखंड के मरकट्टा गांव में रविवार को एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने 256 रोगियों के आंखों का इलाज किया। इसके बाद उन्हें मुफ्त में दवाएं दी गयी। नालंदा नेत्रालय के चिकित्सक डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि आंख हमारे लिए अनमोल रत्न है। इसकी सही देखभाल की जानी चाहिए। 40 साल के बाद लोगों को नियमित अंतराल पर आंखों की जांच कराते रहना चाहिए। ताकि, आंखों की बीमारी का पता चल सके। इसमें लापरवाही काली मोतियाबिंद जैसी बीमारी का कारण बन सकती है। समय रहते आंखों की बीमारी का इलाज होना जरूरी है। इस जांच में 32 लोगों में आंखों की रोशनी में खराबी, मोतियाबिंद, रेटिना समस्या मिली। उन्हें परामर्श भी दिया गया। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे मोबाइल, कम्प्यूटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजटों पर अधिक समय बिताते हैं। यह आंखों की सेहत के लिए खराब है। इसमें सावधानी बरतनी चाहिए। भाजपा नेता अविनाश कुमार व अन्य ने इसमें सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।