Hard Work Leads to Success DEO Shares Tips at Graduation Ceremony जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, आगे का रास्ता उतना ही होगा आसान, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsHard Work Leads to Success DEO Shares Tips at Graduation Ceremony

जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, आगे का रास्ता उतना ही होगा आसान

जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, आगे का रास्ता उतना ही होगा आसान जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, आगे का रास्ता उतना ही होगा आसान

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 9 April 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, आगे का रास्ता उतना ही होगा आसान

जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, आगे का रास्ता उतना ही होगा आसान डीईओ ने बच्चों बताये सफलता के टिप्स अभ्यास मिडिल स्कूल में दीक्षांत समारोह, 8वीं के छात्रों को मिला सर्टिफिकेट फोटो 09 शेखपुरा 01 - सर्टिफिकेट पाकर जश्न मनातीं अभ्यास मिडिल स्कूल की छात्राएं शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला में मॉडल स्कूलों में शुमार शहर के अभ्यास मिडिल स्कूल में दीक्षांत समारोह हुआ। आठवीं कक्षा के उतीर्ण छात्रों के बीच एसएलसी और अंकपत्र का वितरण किया गया। एचएम मुरारी कुमार की देखरेख में किसी बड़े विश्वविद्यालय की तरह स्कूल में दीक्षांत समारोह की व्यवस्था की गयी थी। डीईओ विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि वे कई जगहों पर डीईओ व शिक्षा विभाग के अन्य पदों पर रह चुके हैं। परंतु, सरकारी स्कूल में इस तरह का भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन कल्पना से परे लगता है। पास आउट हो चुके बच्चों को सफलता का मंत्र देते हुए डीईओ ने कहा कि जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, आगे का रास्ता उतना ही आसान होगा। एचएम ने कहा कि सफलता तभी मिलेगी, जब आपके अंदर अनुशासन होगा। इसलिए अनुशासन को गले लगाकर मन से पढ़ें तो मंजिल मिलना तय है। इससे पहले डीईओ व स्कूल की प्रबंध समिति की सचिव बेबी कुमारी द्वारा दीक्षांत समारोह की शुरुआत की गई। मंच का संचालन शिव बालक पांडेय और शिक्षिका अनुमा कुमारी ने किया। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। शैक्षणिक सत्र 2024 - 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। एचएम ने बताया कि आठवी कक्षा में कुल 123 बच्चे सफल हुए हैं, जिन्हें सर्टिफिकेट और अंकपत्र दिया गया है। सर्टिफिकेट मिलने पर बच्चों ने जमकर जश्न मनाया। मौके पर सरिता कुमारी, रेणु कुमारी व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।