अकौना गोदाम व जमीन बेचने के मामले में बीसीओ ने सौंपी जांच रिपोर्ट, म्यूटेशन रद्द करने की होगी अनुशंसा
अकौना गोदाम व जमीन बेचने के मामले में बीसीओ ने सौंपी जांच रिपोर्ट, म्यूटेशन रद्द करने की होगी अनुशंसाअकौना गोदाम व जमीन बेचने के मामले में बीसीओ ने सौंपी जांच रिपोर्ट, म्यूटेशन रद्द करने की होगी...

खबर का असर : अकौना पैक्स गोदाम भवन व जमीन बेचने का मामला : बीसीओ ने सौंपी जांच रिपोर्ट, म्यूटेशन रद्द करने की होगी अनुशंसा समेकित विकास योजना मद के 20 लाख से निर्माण हुआ था गोदाम पैक्स व सहकारिता विभाग के बीच हुए करार के तहत 500 टन का बनाया गया था प्याज गोदाम फोटो : सहकारिता अकौना : जिला सहकारिता कार्यालय। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। बेन प्रखंड के अकौना पैक्स गोदाम भवन समेत उसकी जमीन बेचने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। बेन के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने जांच रिपोर्ट जिला सहकारिता कार्यालय को सौंप दिया है। रिपोर्ट के आधार पर जमीन का म्यूटेशन रद्द करने की अनुशंसा की जा सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार साजिश के तहत गोदाम भवन समेत पैक्स की जमीन को बेच दी गयी है। डीसीओ धर्मनाथ प्रसाद ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार पूर्व पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक ने साजिश के तहत गोदाम समेत जमीन बेच दी है। इस मामले में सबसे पहले जमीन का म्यूटेशन रद्द करने की अनुशंसा डीसीएलआर से की जा रही है। दोषी लोगों पर कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि समेकित विकास योजना मद के 20 लाख रुपये से प्याज गोदाम का निर्माण कराया गया था। इस राशि में 50 प्रतिशत रुपये सूद सहित लोन, तो 25 फीसद राशि सूद रहित और 25 फीसद अनुदान की राशि शामिल है। इस गोदाम के निर्माण के लिए पैक्स व सहकारिता विभाग के साथ 29 साल 11 महीने का करार हुआ था। गोदाम निर्माण हुए कुछ साल ही हुए हैं और भवन समेत जमीन बेच दी गयी। बिना जांच किया गया म्यूटेशन : किसानों की सहूलियत के लिए 500 टन क्षमता का गोदाम प्याज रखने के लिए बनाया गया था। करार के अनुसार उसका रिन्यूवल का प्रावधान है। लेकिन, साजिश के तहत गोदाम भवन व उसकी जमीन बेच दी गयी है। इतना ही नहीं, बेची गयी जमीन का अंचल कार्यालय द्वारा म्यूटेशन भी कर दिया गया है। जमीन निबंधन व म्यूटेशन के पहले स्थल की जांच की गयी होती तो स्पष्ट हो जाता कि जमीन पर पैक्स गोदाम निर्मित है। इस तरह के मामले में निबंधन व अंचल कार्यालय भी दोषी प्रतीत होता है। स्थल जांच किये बिना ही जमीन का निबंधन के साथ ही अंचल कार्यालय ने म्यूटेशन कर दिया। हिन्दुस्तान ने छापी खबर : ‘गड़बड़झाला : बेन में अकौना पैक्स का गोदाम समेत बेच दी जमीन शीर्षक से ‘हिन्दुस्तान ने 6 मई को प्रमुखता से खबर छापी थी। तब यह मामला लोगों के बीच काफी चर्चित रही। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद ने मामले की जांच का आदे बेन के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को दी। अब जांच रिपोर्ट सामने आ गयी है। रिपोर्ट ने न सिर्फ ‘हिन्दुस्तान की खबर पर मुहर लगा दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।