Islamapur Municipal Council Meeting Chaos 13 Councillors Walk Out in Protest Over Lack of Transparency इस्लामपुर नगर परिषद की बैठक में घमासान, विरोध में की नारेबाजी, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsIslamapur Municipal Council Meeting Chaos 13 Councillors Walk Out in Protest Over Lack of Transparency

इस्लामपुर नगर परिषद की बैठक में घमासान, विरोध में की नारेबाजी

इस्लामपुर नगर परिषद की बैठक में घमासान, विरोध में की नारेबाजीइस्लामपुर नगर परिषद की बैठक में घमासान, विरोध में की नारेबाजीइस्लामपुर नगर परिषद की बैठक में घमासान, विरोध में की नारेबाजीइस्लामपुर नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 9 April 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
इस्लामपुर नगर परिषद की बैठक में घमासान, विरोध में की नारेबाजी

इस्लामपुर नगर परिषद की बैठक में घमासान, विरोध में की नारेबाजी बैठक से वॉकआउट कर 13 पार्षदों ने जताया विरोध वार्ड पार्षदों ने बैठक में मनमानी का लगाया आरोप, योजनाओं में पारदर्शिता की मांग फोटो: नगर हंगामा: इस्लामपुर में नारेबाजी करते हुए वार्ड पार्षद। इस्लामपुर, निज संवाददाता। नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ। 13 वार्ड पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर नारेबाजी शुरू कर दी। बैठक शुरू होते ही पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय पर पारदर्शिता की कमी, योजनाओं में अनियमितता और पूर्व बैठक की जानकारी नहीं देने जैसे आरोप लगाए। विरोध कर रहे पार्षदों में प्रतिमा सिन्हा, पुष्पा देवी, रेश्मी देवी, रीता देवी, स्वाति कुमारी, फिरोज आलम और कृष्ण कुमार सहित कुल 13 सदस्य शामिल थे। कहा कि बोर्ड में पारित योजनाओं की कॉपी न तो उन्हें उपलब्ध कराई जाती है और न ही प्रोसिडिंग रजिस्टर में उन्हें हस्ताक्षर करने दिया जाता है। आरोप लगाया गया कि नगर परिषद कार्यालय फर्जी हस्ताक्षर कर योजनाओं को स्वीकृति दे रहा है और वार्ड स्तर पर विकास योजनाएं मनमर्जी से चलाई जा रही हैं। बैठक के दौरान पार्षदों ने मुख्य पार्षद पर भी एकतरफा कार्यशैली का आरोप लगाया। पार्षदों का कहना है कि अध्यक्ष केवल अपनी पसंद के लोगों को ही बोलने का मौका देते हैं, जबकि बाकी सदस्यों की बातों को अनसुना कर दिया जाता है। हंगामे के बीच मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी पूजा माला, उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी सभा कक्ष से बाहर निकल गए। इसके बाद विरोध कर रहे पार्षद सड़क पर उतर आए और मुर्दाबाद के नारे लगाए। बाद में कुछ अन्य वार्ड पार्षदों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करने का प्रयास किया और विरोध कर रहे सदस्यों को समझाकर बैठक में वापस बुलाने की कोशिश की। कार्यपालक पदाधिकारी पूजा माला ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि बैठक विधिवत रूप से हुई और उपस्थित पार्षदों की सहमति से योजनाओं पर मुहर लगाई गई। उन्होंने बताया कि योजनाओं की कॉपी जल्द ही तैयार कर वार्ड पार्षदों को उपलब्ध कराई जाएगी। विभागीय आदेश के मुताबिक बैठक के 13 दिन के भीतर प्रोसिडिंग रजिस्टर की कॉपी देने का प्रावधान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।