Maha Ashtami Devotees Seek Blessings from Maa Sherawali During Durga Puja महाअष्टमी: महिलाओं ने मां शेरावाली की गोदी भर मांगीं मुरादें, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsMaha Ashtami Devotees Seek Blessings from Maa Sherawali During Durga Puja

महाअष्टमी: महिलाओं ने मां शेरावाली की गोदी भर मांगीं मुरादें

महाअष्टमी: महिलाओं ने मां शेरावाली की गोदी भर मांगीं मुरादेंमहाअष्टमी: महिलाओं ने मां शेरावाली की गोदी भर मांगीं मुरादेंमहाअष्टमी: महिलाओं ने मां शेरावाली की गोदी भर मांगीं मुरादेंमहाअष्टमी: महिलाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 5 April 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
महाअष्टमी: महिलाओं ने मां शेरावाली की गोदी भर मांगीं मुरादें

महाअष्टमी: महिलाओं ने मां शेरावाली की गोदी भर मांगीं मुरादें पूजा पंडालों में अहले सुबह से पूजा अर्चना के लिए पहुंचने लगे थे श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, जय माता दी के जयघोष से गूंजा चहुंओर फोटो पूजा01 - बिहारशरीफ के भरावपर में स्थापिता माता की भव्य प्रतिमा। पूजा02 - बिहारशरीफ के डाकबंगला चौराहे के पास माता की गोदभराई करतीं महिलाएं। पूजा03 - बिहारशरीफ के बंधुबाजार में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु। पूजा04 - इस्लामपुर बाजार में स्थापित की गयी हैं माता रानी की भव्य प्रतिमा। पूजा05 - थरथरी बाजार में मां की आकर्षक प्रतिमा। पूजा06 - बिहारशरीफ के पुलपर में बड़ी दुर्गा महारानी की सुंदर प्रतिमा। बिहारशरीफ, हन्दिुस्तान टीम। चैत्र नवरात्र के आठवें दिन शनिवार को भक्तों ने मां के आठवें रूप महागौरी की पूजा-अर्चना की गयी। महिलाओं ने मां की गोद भराई कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। अहले सुबह से ही पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मां के दरबार में महिलाओं की कतारें भी लंबी होती गयीं। धूप की तपिश के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी। महिलाएं फल, मिठाई, लौंग-इलायची, पान-कैसली, अरता व श्रृंगार के सामान लाल व पीले वस्त्र में रखकर मां की गोद भराई की। बिहारशरीफ के भरावपर, अम्बेर, डाकबंगला मोड़, सोहसराय, नरसलीगंज, बंधु बाजार, पचासा, हिलसा, खुदागंज, इस्लामपुर, थरथरी व अन्य जगहों पर स्थापित मां शेरावाली के दर्शन के लिए भक्तों की कतारें लगी रहीं। जय माता दी के जयघोष से पूजा पंडाल दिनभर गूंजते रहे। सोमवार को नवमी है। माता सिद्धिदात्री की भक्तजन पूजा अर्चना करेंगे। गर्मी पर भारी पड़ी आस्था: आस्था के आगे भीषण गर्मी भी फीकी पड़ गयी। कड़ी धूप होने के वावजूद भी महिलाएं पूजा के लिए अपनी बारी का इंतजार करती दिखीं। हालांकि, पूजा पंडाल में धूप से बचने के इंतजाम किये गये थे। परंतु, श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने के कारण जगह कम पड़ गयी। पल-पल लगते मां के जयकारे से पूजा पंडाल गुंजायमान हो गया। पूजा समिति के सदस्य श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर दिखे। मां की मोहनी सूरत का दर्शन कर गदगद हो रहे श्रद्धालु फोटो चेवाड़ा01- चेवाड़ा में माता रानी के दरबार में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु । चेवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय एवं ग्रामीण इलाकों में दुर्गा पुजा को लेकर भक्तिमय माहौल बना हुआ है । चेवाड़ा सदर बाजार के बेलदरिया मोहल्ले के पासी टोले में स्थापित मां दुर्गा के दरबार में शनिवार को पूजा अर्चना के लिए अपार भीड़ उमड़ी। भीड़ अधिक रहने के कारण भक्तों को कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। मां की मोहनी सूरत का दर्शन कर भक्तजन गदगद हो रहे हैं। अहले सुबह चार बजे से ही जगदम्बा के दरबार में महिलाओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया श्रद्धालुओ की भीड़ बढ़ती गयी। महिलाओं ने मां की गोद भर सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।