एकंगरसराय में बंदरों का आतंक, बुजुर्ग समेत कई लोगों को किया घायल
एकंगरसराय में बंदरों का आतंक, बुजुर्ग समेत कई लोगों को किया घायलएकंगरसराय में बंदरों का आतंक, बुजुर्ग समेत कई लोगों को किया घायलएकंगरसराय में बंदरों का आतंक, बुजुर्ग समेत कई लोगों को किया घायल

एकंगरसराय में बंदरों का आतंक, बुजुर्ग समेत कई लोगों को किया घायल घरों-दुकानों में घुसकर उत्पात मचा रहे बंदर, लोग परेशान एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड में पिछले एक साल से तीन बंदरों का आतंक जारी है। बंदरों ने अब तक दर्जनों लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। गुरुवार को भी सुबह छत पर बैठे 90 वर्षीय रामेश्वर प्रसाद पर बंदरों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले, व्यापार मंडल के पास खानपुर निवासी राजद नेता कैलाश प्रसाद यादव पर भी बंदरों ने हमला किया था। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए थे। बंदर न केवल लोगों पर हमला कर रहे हैं, बल्कि घरों और दुकानों में घुसकर सामान भी नष्ट कर रहे हैं। डर के कारण लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आते हैं। स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने कई बार बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष और वन विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है। लेकिन, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वन विभाग की बचाव दल ने बंदरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अब तक उन्हें सफलता नहीं मिली। लोगों ने कहा कि वन विभाग जल्द से जल्द इन बंदरों को पकड़कर किसी अन्य स्थान पर छोड़े, ताकि राहत मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।