Operation Sindoor Indian Army s Valor Takes Revenge on Martyrs Minister Shravan Kumar s Strong Remarks on Pakistan s Terrorism वीर जवानों ने लिया हर शहीद का बदला, सेना के पराक्रम पर गर्व: मंत्री, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsOperation Sindoor Indian Army s Valor Takes Revenge on Martyrs Minister Shravan Kumar s Strong Remarks on Pakistan s Terrorism

वीर जवानों ने लिया हर शहीद का बदला, सेना के पराक्रम पर गर्व: मंत्री

अपनी सेना पर है नाज, उनके जज्बे को है सलाम, आतंकियों से निपटना आता है हमे अपनी सेना पर है नाज, उनके जज्बे को है सलाम, आतंकियों से निपटना आता है हमे

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 9 May 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
वीर जवानों ने लिया हर शहीद का बदला, सेना के पराक्रम पर गर्व: मंत्री

ऑपरेशन सिंदूर वीर जवानों ने लिया हर शहीद का बदला, सेना के पराक्रम पर गर्व: मंत्री श्रवण कुमार ने कहा आतंकवादियों के पक्ष में खड़ा पाकिस्तान खुद को कर रहा है बर्बाद फोटो: श्रवण: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। भारत की सीमा पर बार-बार आतंक को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी। बिहारशरीफ अतिथि गृह में शुक्रवार को उन्होंने कहा कि भारत ने बार-बार समझाने की कोशिश की। लेकिन, पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवादियों का साथ दिया, जिससे अब कठोर कार्रवाई अनिवार्य हो गई है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को कई मौके दिए कि वह सुधरे।

लेकिन, हर बार पाकिस्तान आतंकवादियों के पक्ष में खड़ा दिखाई दिया। ऐसे में अब भारत की जनता ने जिस भारी बहुमत से सरकार को संसद में भेजा है, उसका उद्देश्य साफ है भारत की सीमाओं की पूरी सुरक्षा और आतंकवाद के हर ठिकाने को जवाब। श्रवण कुमार ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को चकनाचूर कर दिया। जिन माताओं और बहनों का सिंदूर उजड़ा था, भारत की सेना ने उनका बदला लिया है। हमें सेना पर गर्व है। उन्होंने दो टूक कहा कि अब भारत पर किसी भी देश की बुरी नजर नहीं टिक सकती, क्योंकि हमारी सेना सतर्क है और देश के लोग एकजुट होकर अपने सुरक्षाबलों के साथ हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।