Power Restoration Efforts Underway in Nalanda After Severe Storm Damage युद्धस्तर पर काम, सभी पीएसएस से बिजली आपूर्ति बहाल, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPower Restoration Efforts Underway in Nalanda After Severe Storm Damage

युद्धस्तर पर काम, सभी पीएसएस से बिजली आपूर्ति बहाल

युद्धस्तर पर काम, सभी पीएसएस से बिजली आपूर्ति बहाल युद्धस्तर पर काम, सभी पीएसएस से बिजली आपूर्ति बहाल

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 13 April 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
युद्धस्तर पर काम, सभी पीएसएस से बिजली आपूर्ति बहाल

युद्धस्तर पर काम, सभी पीएसएस से बिजली आपूर्ति बहाल 150 टीमें टूटे पोल,तार व ट्रांसफॉर्मरों को दुरुस्त करने में है जुटी तेज आंधी व बारिश के कारण जिलेभर में गिर गये थे 800 पोल फोटो बिजली : बिहारशरीफ के 17 नवंबर के पास आंधी-पानी के कारण क्षतिग्रस्त बिजली लाइन का मुआयना करते चीफ इंजीनियर राजकुमार, अधीक्षण अभियंता सुशील कुमा व अन्य। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। गुरुवार और शनिवार की रात आयी आंधी-पानी ने जिलेभर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचाया है। 150 से अधिक टीमें लगाकर युद्धस्तर पर टूटे पोल, तार और ट्रांसफॉर्मरों को ठीक किया जा रहा है। राहत यह कि जिले के सभी 52 पीएसएस (पावर सब स्टेशनों) से बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी है। हालांकि, कई ग्रामीण इलाकों में शनिवार की रात हुई बारिश के कारण टूटी एलटी लाइन को दुरुस्त करने में समय लग रहा है। इस वजह से बिजली आपूर्ति बहाल करने में दिक्कत आ रही है। अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार बताते हैं कि आंधी-बारिश के कारण जिले में कुल 33 केवी 52 फीडरों के लगभग 150 पोल और 10 सर्किट किलोमीटर बिजली लाइन टूट गयी थी, जिसे ठीक कर लिया गया है। वहीं, जिले के कुल 11 केवी के 230 फीडर हैं। इसकी लम्बाई 4300 सर्किट किलोमीटर है। जगह-जगह पेड़ गिरने और आंधी के कारण करीब 800 पोल और 42 सर्किट किलोमीटर बिजली लाइन क्षतिग्रस्त गयी थी। युद्धस्तर पर काम कर सभी 11 केवी फीडरों को चालू कर लिया गया है। इसी प्रकार, एलटी लाइन का तार भी लगभग 40 किलो टूट गया था। इसमें अधिकांश को दुरुस्त कर दिया गया है। कुछ एलटी लाइन को ठीक करने का काम अनवरत जारी है। खास यह भी कि पूरे जिले में जल्द से जल्द बिजली बहाल करने के लिए मुख्यालय से चीफ इंजीनियर (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस) राजकुमार को नालंदा भेजा गया है। वे यहां कैंप कर चल रहे राहत कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।