नगर निगम क्षेत्र के 20 हजार घरों में पहुंचेगा शुद्ध जल, बिछेगी नई पाइप लाइन
नगर निगम क्षेत्र के 20 हजार घरों में पहुंचेगा शुद्ध जल, बिछेगी नई पाइप लाइननगर निगम क्षेत्र के 20 हजार घरों में पहुंचेगा शुद्ध जल, बिछेगी नई पाइप लाइननगर निगम क्षेत्र के 20 हजार घरों में पहुंचेगा...

नगर निगम क्षेत्र के 20 हजार घरों में पहुंचेगा शुद्ध जल, बिछेगी नई पाइप लाइन विस्तारित क्षेत्र के 20 हजार घरों में पाइप लाइन का होगा विस्तार शहरी जलापूर्ति से 13 जलमीनार का भी होगा निर्माण, 145 करोड़ होंगे खर्च फोटो: पानी टंकी : शहर में स्थापित पानी टंकी। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र के पांच वार्डों में पेयजल की समस्या का जल्द समाधान होने की पूरी संभावना है। शहरी जलापूर्ति से पाइप लाइन विस्तार के साथ ही घरों में नल-जल का कनेक्शन दिया जायेगा। विस्तारित क्षेत्र के वार्ड नंबर 47, 48, 49, 50 और 51 के गांवों में पाइप लाइन के विस्तार की योजना पर शीघ्र काम शुरू किया जाना है। इसके लिए 145 करोड़ रुपये की योजना का टेंडर हो चुका है। कार्य योजना को धरातल पर उतारने की जिम्मेवारी बुडको को दी गयी है। पाइप लाइन बिछाये जाने से नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र के 20 हजार घरों को फायदा होगा। नल-जल का कनेक्शन देकर शुद्ध पानी दिये जाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस योजना के तहत 150 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में पाइन लाइन बिछायी जायेगी। 145 करोड़ की इस योजना को कुछ माह पहले ही बिहार सरकार की कैबिनेट से मंजूरी दी जा चुकी है। इसके बाद विभागीय प्रक्रिया के बाद कार्य के लिए इसी माह टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। कार्य एजेंसी का चयन होने के बाद बरसात के पहले काम शुरू होने की पूरी संभावना है। 2023 में नगर निगम का हुआ है विस्तार: वर्ष 2023 में नगर निगम का विस्तार होकर 46 से 51 वार्ड किया गया है। इन वार्डों में बुनियादी सुविधाएं अभी भी पूरी तरह बहाल नहीं हो पायी है। जलापूर्ति की योजना दिये जाने से पानी की समस्या दूर होने की संभावना जग गयी है। विस्तारित क्षेत्र के इन गांवों को होगा फायदा: साठोपुर, सर्वोदय नगर, मघड़ा सराय, काकोबिगहा, गुफापर, खरजम्मा, जमालीचक, मघड़ा, नीमतपर, जमालीचक पार्ट, बथानीपर, बरबीघा, चक-रसलपुर, सिपाह, राणाबिगहा, कोसुक-मुसहरी, कोसुक, बिजवनपर, लंगरीबिगहा, शहजादपुर, चैनपुरा, तकियाकला, वाजितपुर, नबीनगर, सोराबीपर, गंजपर, दौलाचक, चकदिलावर, भट्टबिगहा, कल्याणपुर शामिल हैं। 13 जलमीनार का भी होना है निर्माण: इस कार्य योजना के तहत विस्तारित क्षेत्र के गांवों व मोहल्लों में जलापूर्ति के कार्य किये जाएंगे। साथ ही, ऐसे मोहल्लों के घरों, जो नल-जल के कनेक्शन से वंचित हैं वहां भी पानी पहुंचाया जायेगा। प्रोजेक्ट के तहत 13 नई जलमीनार का भी निर्माण होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।