Tragic Collision One Dead One Injured in Tractor-Bike Accident in Sheikhpura ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, एक अन्य घायल, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTragic Collision One Dead One Injured in Tractor-Bike Accident in Sheikhpura

ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, एक अन्य घायल

ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, एक अन्य घायल ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, एक अन्य घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 26 April 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, एक अन्य घायल

ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, एक अन्य घायल नाराज लोगों ने ससबहना - पकरीवरावां रोड को किया जाम मृतक और घायल आपस में हैं चचेरे भाई फोटो 26 शेखपुरा 01 - ससबहना चौक के समीप सड़क जाम करते लोग शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अरियरी के ससबहना - पकरीवरावां रोड में शनिवार को बाइक और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गयी। हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । जबकि, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान महुएत गांव निवासी राजकुमार यादव का 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी है। जबकि, घायल युवक मृतक का चचेरा भाई सुबोध कुमार है। घटना के बाद नाराज लोगों ने शव को ससबहना बाजार के चौक पर रखकर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी। बाद में पुलिस प्रशासन के लोगों के आश्वासन पर लोग शांत हुए। हादसे की सबसे दुखद पहलू यह है कि दोनों बाइक सवार को सड़क पर ही तड़पता छोड़कर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। राहगीरों ने तड़पते युवकों को देखा तो कसार थाना को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस के आने तक एक की मौत हो चुकी थी। जबकि, दूसरे घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पावापुरी रेफर कर दिया गया है। हादसा सुबह आठ बजे हुआ। सड़क जाम की सूचना पाकर अरियरी सीओ अंकु गुप्ता मौके पर पहुंची। दोपहर दो बजे के करीब मृतक के परिजन को मुआवजा देने और ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर सड़क जाम हटी। जाम के कारण सड़क पर गाड़ियों की कतारें लगी रहीं। गर्मी से यात्री बेहाल हो रहे। मृतक के परिवार की तीन महिलाओं को बाइक ने कुचला ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में मौत होने की सूचना मिलने पर मृतक के परिवार की तीन महिलाएं पैदल ससबहना की ओर जा रही थी। महुएत मोड़ से कुछ दूर एक तेज रफ्तार बाइक ने तीनों महिलाओं को धक्का मार दिया। हादसे में महुएत गांव की भाषो देवी, रुबी देवी और मधुरानी देवी घायल हो गईं। घायलों का निजी क्लीनिक में इलाज कराया जा रहा है। मृतक की बहन का गौना तो घायल की बहन की है शादी हादसे के बाद एक घर की शादी और एक घर में गौना कार्यक्रम पर ग्रहण लग गया है। परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक की बहन का दो दिन बाद ही गौना होना था। गौना को लेकर घर में चहल पहल थी। जबकि घायल सुबोध की बहन की शादी चार दिन बाद है। ऐसे में दोनों घरों की खुशियां मातम में बदल गई है। गौना को लेकर ही दोनों भाई बाइक से खरीदारी करने पकरीवरावां बाजार जा रहे थे। इसी दौरान हादसे के शिकार हो गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।