चुनावी समर्थन के लिए आभार मिलन समारोह में कार्यकर्ता सम्मानित
पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्र ने बक्सर में आभार मिलन समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं को गमछा और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने वंशवाद की राजनीति से ऊपर उठकर सभी वर्गों के लिए काम करने का...

कार्यक्रम वंशवाद की राजनीति से ऊपर उठकर हर वर्ग के लिए काम करें कार्यकर्ताओं को गमछा और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया फोटो संख्या-17, कैप्सन- शनिवार को नगर भवन में लोगों को संबोधित करते जनसुराज नेता आनंद मिश्रा। बक्सर, निज संवाददाता। पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्र ने शनिवार को टाउन हॉल में आयोजित आभार मिलन समारोह में 2024 लोकसभा चुनाव में मिले समर्थन के लिए साथियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, राष्ट्रगान और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई। आनंद मिश्र ने कार्यकर्ताओं को गमछा और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने जमीनी कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना ककी। कहा कि अब नई रणनीति के साथ बेहतर बिहार के निर्माण की दिशा में कार्य करना है। उन्होंने वंशवाद की राजनीति से ऊपर उठकर हर वर्ग के लिए काम करने का संकल्प लिया और एक टीम, एक सोच, एक दिशा आगे बढ़ते रहना है का नारा दिया। वहीं, प्रश्नोत्तर सत्र में कार्यकर्ताओं के सवालों के बेबाक जवाब दिए। इस अवसर पर आनंद मिश्र ने अपने मेगा प्रोजेक्ट आनंद सेवा केंद्र का शुभारंभ भी किया। जो गांव स्तर पर दस्तावेज़ सहायता, कानूनी मदद, वित्तीय सहायता और सरकारी योजनाओं से जुड़ी सेवाएं सिंगल विंडो के माध्यम से उपलब्ध कराएगा। आयोजन समिति के प्रमुख प्रशांत कुमार एवं विकास सिंह कुशवाहा ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में छोटे राय, अनिल राणा, वंशलोचन राम, अजय राय, अरविंद पांडेय, बद्रीनारायण दुबे, अवधेश पांडेय, गोविंद मिश्रा, नवीन राय, मनमन पांडेय, जनार्दन राय, प्रेम प्रकाश, विनय कुशवाहा, सुशील, विकास, ओम मिश्रा, शैलेश मिश्रा, रितेश, विनय, अंशुमान, दुर्गेश, प्रमोद, दिलीप, विकास सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।