कल से होगी बीए पार्ट परीक्षा, एमवी कॉलेज में तैयारी पूरी
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा द्वारा स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। एमवी कॉलेज में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। छात्रों को केवल प्रवेश पत्र के साथ जाने की अनुमति होगी और...

युवा के लिए ----------- बक्सर, हमारे संवाददाता। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के तत्वाधान में स्नातक पार्ट 3 ( सत्र 2022- 25) की परीक्षा सोमवार से आयोजित होगी। एमवी कॉलेज में परीक्षा के सफल एवं कदाचारमुक्त आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस आशय की जानकारी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. (डॉ.) प्रसुंजय कुमार सिन्हा ने दी। बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से आवंटित छात्र-छात्रा परीक्षार्थियों के बैठने के लिए सारी व्यवस्था कर ली गई है। वीक्षण कार्य के लिए पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की तैनाती की गई है। स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन के लिए कॉजेल के मुख्य द्वार पर सभी परीक्षार्थियों को सिर्फ प्रवेश पत्र के साथ अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। बैग एवं किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ में ले जाने पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी। प्राचार्य ने सभी अभिभावकों से इस संबंध में सहयोग करने की अपील की है। ताकि स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित हो सके। परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण हेतु जिला प्रशासन से पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।