Double Arrest in Builder Khan Murder Case in Dumraon युवक की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार, भेजे गए जेल, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsDouble Arrest in Builder Khan Murder Case in Dumraon

युवक की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार, भेजे गए जेल

डुमरांव में नया भोजपुर निवासी बिल्डर खान की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी अफाक अख्तर के अनुसार, हत्या के पीछे पैसे और आधार कार्ड चोरी का आरोप था। गिरफ्तार किए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 13 May 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
युवक की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार, भेजे गए जेल

पेज तीन के लिए ----------- डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पसियाबाग में शुक्रवार को नया भोजपुर निवासी मौला खान के 26 वर्षीय पुत्र बिल्डर खान की हत्या मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना में पुलिस ने दो नामजद सहित चार -पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। हत्या के कुछ घंटों बाद पुलिस ने प्रमोद कुमार यादव उर्फ बुढ़ा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को हत्याकांड के नामजद झींगन यादव उर्फ बिरेंद्र यादव और अप्राथमिकी अभियुक्त नया भोजपुर निवासी बिरेन्द्र यादव के पुत्र राहुल यादव को गिरफ्तार किया है।

डीएसपी ने बताया कि राहुल पर मृतक को घर से ले जाने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। डीएसपी ने बताया कि मृतक पर पैसा और आधार कार्ड चोरी का आरोप लगाकर पिटाई की गई थी। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।