Emotional Farewell for Teacher Abdul Bari After 17 Years of Service at Urdu Middle School in Naya Bhojpur छात्राओं ने विदाई समारोह को बनाया यादगार, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsEmotional Farewell for Teacher Abdul Bari After 17 Years of Service at Urdu Middle School in Naya Bhojpur

छात्राओं ने विदाई समारोह को बनाया यादगार

नया भोजपुर उर्दू मध्य विद्यालय में शिक्षक अब्दुल बारी को 17 वर्षों की सेवा के बाद भावभीनी विदाई दी गई। छात्रों ने उनके योगदान और शिक्षण शैली की सराहना की। विदाई समारोह में समाजसेवियों और अभिभावकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 13 April 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
छात्राओं ने विदाई समारोह को बनाया यादगार

युवा के लिए --------- उल्लास नया भोजपुर उर्दू मवि के शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई शिक्षक ने 17 साल तक विद्यालय में दी अपनी उत्कृष्ट सेवा फोटो संख्या-11, कैप्सन- नया भोजपुर के उर्दू मध्य विद्यालय में शिक्षक की विदाई समारोह में भाग लेते छात्र, शिक्षक व अभिभावक। डुमरांव, निज संवाददाता। आपका किरदार जो हमारे जीवन में रहा है, वह सिर्फ शिक्षक का नहीं, बल्कि अभिभावक जैसा रहा है। आपकी बातें, आपका सलिका, छात्राओं के प्रति मोहब्बत सब कुछ यादों में महफूज रहेगा। उक्त बातें नया भोजपुर उर्दू मध्य विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षक अब्दुल बारी के अवकाश प्राप्त करने के बाद आयोजित विदाई समारोह में कही। इनका कहना था कि आपने जो तालिम हम सबको दी। वह किताबों तक ही नहीं रहा, बल्कि उस जिंदगी को आगे बढ़ने के लिए जोड़ा है। उक्त बातें छात्रा नाजनीन खातून, अफसाना खातून ने कही और नाजमीन खातून, अप्सरा, नासरीन, आजम, रसीद ने स्वागत गीत गाकर समां बांध दी। विदाई समारोह में पहुंचे समाजसेवी पैक्स अध्यक्ष मेराज खां वार्ड पार्षद कन्हैया राम, मो. अशफाक ने कहा कि नया भोजपुर के स्कूल में इन्होंने जो 15 साल सेवा दी है, वह काफी सराहनीय रहा है। बच्चों को एक अभिभावक की तरह रखवाली करते हुए शिक्षा देना इनकी जीवनशैली में रही है। वहीं, मो. अशफाक, मो. इमरान, मो. यूसुफ, गुड्डु खां, काजी अख्तर, अख्तर खां, रिजवाना खातून, बब्ली, अफरोज, नाजनीन खातून, पूर्व शिक्षिका मीरा कुमारी, बीआरपी अविनाश कुमार ने भी अपनी बातें रखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।