Jawahar Navodaya Vidyalaya Celebrates Annual Festival with Awards and Cultural Programs नवोदय में मना वार्षिकोत्सव, अव्वल छात्र पुरस्कृत, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsJawahar Navodaya Vidyalaya Celebrates Annual Festival with Awards and Cultural Programs

नवोदय में मना वार्षिकोत्सव, अव्वल छात्र पुरस्कृत

बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया गया। प्राचार्य कौशल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। छात्राओं ने स्वागत गीत गाया और प्राचार्य ने विद्यालय की उपलब्धियों का वार्षिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 30 April 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
नवोदय में मना वार्षिकोत्सव, अव्वल छात्र पुरस्कृत

युवा के लिए -------- फोटो संख्या-10, कैप्सन- बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्रा को पुरस्कृत करते प्राचार्य कौशल कुमार। नावानगर, एक संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्राचार्य कौशल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं द्वारा समूह में स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्राचार्य ने वर्ष 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सबको विद्यालय की उपलब्धि और लेखा-जोखा की जानकारी दी। साथ ही, पिछले शैक्षणिक सत्र में विद्यालय की विविध क्षेत्र में उपलब्धियों पर चर्चा हुई।

विद्यालय के शैक्षणिक, कला, खेल, संगीत व विभिन्न विषयों में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्रा को प्राचार्य ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर छात्र -छात्राओं ने हिन्दी, भोजपुरी सहित अन्य भाषाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी कलात्मक कौशल का परिचय दिया। विद्यालय के कला शिक्षक बसंत प्रसाद ने प्रसिद्ध लोकगीत जाहि विधि राखे राम, ताहि विधि रहिए गाकर लोगों का मन मोह लिया। अंत में प्राचार्य ने सभी शिक्षक-शिक्षिका, शिक्षकेतर कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापन कर समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक विनोद कुमार उपाध्याय ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।