जनता समस्याओं के निदान को उनके दरवाजे तक जाना होगा-रवि उज्जवल
जनता एग्रीमेंट पद यात्रा के दूसरे चरण में जदयू के पूर्व विधान सभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा ने डुमरांव में यात्रा की। लोगों का सहयोग मिल रहा है और विधायक से नाखुशी व्यक्त की जा रही है। बुजुर्ग और...

फोटो संख्या- डुमरांव, निज संवाददाता। जनता एग्रीमेंट पद यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार को जदयू के पूर्व विधान सभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा नावानगर प्रखंड के गिरधर बरांव, रूपसागर एवं भटौली पंचायत की यात्रा की। पद यात्रा में लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है। जिस पंचायत में इनका काफिला पहुंचता है, वहां के लोग उसमें हो लेते हैं। यात्रा के दौरान लोगों से मिलते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक से लोग नाखुश हैं। डुमरांव विधान सभा में जनता बदलाव चाहती है। कहा कि बुजुर्ग और नौजवानों का काफी साथ मिल रहा है। जो विकास की मांग रखते हैं, एग्रीमेंट पेपर पर लिख दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आप अपना कीमती वोट मुझे देकर विजयी बनाते हैं तो जनता समस्या भवन हर पंचायत में होगा। इस भवन में हर माह बैठ जनता की समस्या सुनकर ऑन स्पॉट उसका निदान निकला जाएगा। जिस तरह से वोट मांगने के लिये उम्मीदवार जनता के दरवाजे तक जाते हैं, उसी तरह से उनकी समस्याओं के निदान के लिए घर तक जाना चाहिए। हालांकि, वादा को एग्रीमेंट पर लिख कर दिए जाने से राजीतिक गलियारों में हड़कंप मचा है। मौके पर राजन कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष सरदार कुशवाहा, डुमरांव के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष वीरेन्द्र कुशवाहा, गुरूदेव सिंह, मिथिलेश कुशवाहा, रंजीत कुशवाहा, पियूष कुशवाहा, दीपू कुमार, विजय संह कुशवहा, कृष्णा कुशवाहा, पप्पु मौर्या, सुरेश सिंह, अभिषेक कुशवाहा, श्रीराम कुशवाहा, जगजीवन राम सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।