विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित करने को निकली कलश यात्रा
नवानगर में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापना के लिए कलश यात्रा का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने नदी का पवित्र जल भरने के बाद यज्ञ स्थल तक यात्रा की। यह आयोजन छह दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का...

श्रद्धा पूजा-पाठ के बाद श्रद्धालु भक्तों ने कलश में नदी का जल भरा भागवत कथा सहित संगीतमय भजन का आयोजन किया गया है फोटो संख्या- 14, कैप्सन- शनिवार को नावानगर में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापन को लेकर जलभरी में भाग लेती महिलाएं। नावानगर, एक संवाददाता। स्थानीय बाजार के पड़ाव पोखरा पर नवनिर्मित मंदिर में विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापना को लेकर आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ से पहले शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा सह जलभरी को लेकर शनिवार की सुबह से ही यज्ञ स्थल पर लाल, पीले परिधानों में सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु जुटे थे। कलश पूजन के बाद विश्वकर्मा भगवान की जयघोष के साथ मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होकर गांव का भ्रमण करते हुए पचदारा पुल के पास काव नदी के तट पर पहुंचे। जहां आचार्य बड़क बाबा और मनोज तिवारी ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा-पाठ के बाद श्रद्धालु भक्तों ने कलश में नदी का पवित्र जल भरा। जिसके बाद श्रद्धालु सिर पर कलश लिए डुमरांव-बिक्रमगंज मुख्य मार्ग से होते हुए यज्ञस्थल पर पहुंचे। आयोजन समिति के जगरोपन शर्मा ने बताया कि छह दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन नावानगर विश्वकर्मा परिवार और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कराया जा रहा है। जो 03 अप्रैल को प्रतिमा स्थापना व पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा। यज्ञ के दौरान प्रसिद्ध कथावाचक किशोरी प्रज्ञा पांडेय द्वारा भागवत कथा सहित संगीतमय भजन का आयोजन किया गया है। इस मौके पर आयोजक समिति के मंगल सिंह, पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, एमवीआई बिनोद सिंह, रमेश वर्मा, प्रकाश शर्मा, दिलीप शर्मा, शिवजी शर्मा, उमेश यादव, सागर खतरी, सोनू शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, बेगन शर्मा, सुनील शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।