अपहृत छात्रा बरामद, आरोपी गिरफ्तार
नावानगर में एक छात्रा का अपहरण शादी की नीयत से किया गया था। पुलिस ने उसे सिकरौल मोड़ से बरामद कर लिया और अपहरण के आरोपी चुनमुन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। छात्रा को कोर्ट में बयान देने के लिए...

नावानगर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना के एक गांव से शादी की नीयत से अपहृत छात्रा को पुलिस ने सिकरौल मोड़ से बरामद कर लिया। साथ ही, अपहरण के आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बरामदगी के बाद किशोरी छात्रा को फर्दबयान के लिए बक्सर कोर्ट भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना के एक गांव में स्कूल के लिए निकली छात्रा का अपहरण शादी की नीयत से नामजदों ने कर लिया था। इस संबंध में किशोरी के पिता ने गांव के ही चुनमुन कुमार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आवेदन में पीड़ित पिता ने लिखा था कि मेरी बेटी घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी।
लेकिन, देर शाम तक घर नहीं लौटी। घर नही आने पर अपने स्तर से काफी खोजबीन की। इस दौरान पता चला कि गांव के ही चुनमुन कुमार ने बेटी को बहला फुसला कर अपहरण कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए किशोरी और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर किशोरी को फर्द बयान के लिए कोर्ट व आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।