ट्रंप, पुतिन सबको बुला लें लेकिन... बीजेपी को तेजस्वी खुला चैलेंज; बोले- अकेले हालत खराब किया
- तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस बार चाहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बुला लें पर बिहार की जनता इन्हें सबक सिखा देगी। उन्होंने यह भी कहा कि अकेले सबकी हालत खराब करके रखा है।
ेबिहार विधानसभा का चुनाव में भले ही अभी कई महीने बचे हैं लेकिन राजनीतिक पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। एक दूसरे पर हमला और खींच तान की होड़ लगी है। बीजेपी अपने सहयोगी दलों को एकजुट कर महागठबंन को पटखनी देने में लगी है तो विपक्षी दल भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे। पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और धार्मिक कथावाचक बागेश्वर बाबा के बिहार दौरे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि इस बार चाहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बुला लें पर बिहार की जनता इन्हें सबक सिखा देगी। उन्होंने यह भी कहा कि अकेले सबकी हालत खराब करके रखा है।
न्यूज चैनल आजतक के साथ बातचीत में तेजस्वी यादव ने 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है। उनके पास हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर मस्जिद के अलावे कोई मुद्दा नहीं है। लेकिन अब यह नहीं चलेगा। जनता नीतीश सरकार से मुक्ति चाहती है। मुझे अपनी जनता मालिक पर पूरा भरोसा है। इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। बीजेपी चाहे तो अपनी A टीम, B टीम,C टीम, D टीम, E टीम… A टू Z टीम को ठेल कर बिहार भेज दे। चाहे तो ट्रंप और पुतिन सबको बुला ले, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जब चुनाव परिणाम आएंगे तब पता चलेगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार समाजवादियों का प्रदेश है। हमलोग महात्मा गांधी के विचारों को मानने वाले हैं और सबको जोड़ने में विश्वास करते हैं। बड़े बड़े आन्दोलन भी देखे हैं। उम्र भले कच्ची पर जुबान नहीं। जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। नौकरी की बात कही तो करके भी दिखा दिया। जिसे नीतीश कुमार असंभव कहते थे उसे भी करके दिखा दिया। इस बार बिहार में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी।