call Trump Putin everyone Tejashwi open challenge to BJP ट्रंप, पुतिन सबको बुला लें लेकिन... बीजेपी को तेजस्वी खुला चैलेंज; बोले- अकेले हालत खराब किया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़call Trump Putin everyone Tejashwi open challenge to BJP

ट्रंप, पुतिन सबको बुला लें लेकिन... बीजेपी को तेजस्वी खुला चैलेंज; बोले- अकेले हालत खराब किया

  • तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस बार चाहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बुला लें पर बिहार की जनता इन्हें सबक सिखा देगी। उन्होंने यह भी कहा कि अकेले सबकी हालत खराब करके रखा है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 16 March 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
ट्रंप, पुतिन सबको बुला लें लेकिन... बीजेपी को तेजस्वी खुला चैलेंज; बोले- अकेले हालत खराब किया

ेबिहार विधानसभा का चुनाव में भले ही अभी कई महीने बचे हैं लेकिन राजनीतिक पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। एक दूसरे पर हमला और खींच तान की होड़ लगी है। बीजेपी अपने सहयोगी दलों को एकजुट कर महागठबंन को पटखनी देने में लगी है तो विपक्षी दल भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे। पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और धार्मिक कथावाचक बागेश्वर बाबा के बिहार दौरे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि इस बार चाहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बुला लें पर बिहार की जनता इन्हें सबक सिखा देगी। उन्होंने यह भी कहा कि अकेले सबकी हालत खराब करके रखा है।

न्यूज चैनल आजतक के साथ बातचीत में तेजस्वी यादव ने 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है। उनके पास हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर मस्जिद के अलावे कोई मुद्दा नहीं है। लेकिन अब यह नहीं चलेगा। जनता नीतीश सरकार से मुक्ति चाहती है। मुझे अपनी जनता मालिक पर पूरा भरोसा है। इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। बीजेपी चाहे तो अपनी A टीम, B टीम,C टीम, D टीम, E टीम… A टू Z टीम को ठेल कर बिहार भेज दे। चाहे तो ट्रंप और पुतिन सबको बुला ले, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जब चुनाव परिणाम आएंगे तब पता चलेगा।

ये भी पढ़ें:अपराधी और अफसर बिजनेस पार्टनर, नौबतपुर हत्याकांड के परिजनों से मिल बोले तेजस्वी
ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार कब पलट जाएं, इधर हो जाएं, गारंटी नहीं; तेजस्वी के बयान क्या मतलब

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार समाजवादियों का प्रदेश है। हमलोग महात्मा गांधी के विचारों को मानने वाले हैं और सबको जोड़ने में विश्वास करते हैं। बड़े बड़े आन्दोलन भी देखे हैं। उम्र भले कच्ची पर जुबान नहीं। जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। नौकरी की बात कही तो करके भी दिखा दिया। जिसे नीतीश कुमार असंभव कहते थे उसे भी करके दिखा दिया। इस बार बिहार में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी।

ये भी पढ़ें:नीतीश पर चौतरफा हमले शुरू, आरजेडी ने बिहार चुनाव से पहले बदला गियर
ये भी पढ़ें:भगवान भरोसे बिहार, सोई हुई सरकार; कानून व्यवस्था पर तेजस्वी ने CM नीतीश को घेरा
ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार के बेटे पर अश्विनी चौबे का बड़ा बयान, कहा- CM मैटेरियल हैं निशांत
ये भी पढ़ें:इस निकम्मी सरकार से उम्मीद नहीं; आरा लूट पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा