Bihar is at the mercy of God the government is sleeping Tejaswi cornered CM Nitish on law and order भगवान भरोसे बिहार, सोई हुई सरकार; कानून व्यवस्था पर तेजस्वी ने सीएम नीतीश को घेरा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar is at the mercy of God the government is sleeping Tejaswi cornered CM Nitish on law and order

भगवान भरोसे बिहार, सोई हुई सरकार; कानून व्यवस्था पर तेजस्वी ने सीएम नीतीश को घेरा

बिहार की कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं, सरकार सोई हुई है। मुख्यमंत्री अचेत हैं। सीएम नीतीश कुमार के राज में पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। अपराधी बेलगाम हैं क्योंकि सत्ता में बैठे लोग उन्हें संरक्षण दे रहे हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 15 March 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
भगवान भरोसे बिहार, सोई हुई सरकार; कानून व्यवस्था पर तेजस्वी ने सीएम नीतीश को घेरा

बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि 20 वर्षों की NDA सरकार में बिहार में सत्ता संरक्षित, सत्ता संपोषित और सत्ता प्रायोजित अपराध सब रिकॉर्ड तोड़ चुका है। सत्ता, अपराधी और पुलिस के गठजोड़ ने नागरिकों का जीना मुहाल कर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रखी है। बिहार भगवान भरोसे चल रही है।

सोशल मीडिया एक्स पर तेजस्वी ने पोस्ट करते हुए कहा कि अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों की हत्या हो रही है। प्रति माह सैकड़ों हत्याएं हो रही है। मुख्यमंत्री विधि व्यवस्था को लेकर बेसुध है। बिहार में सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार का एक ही फॉर्मूला है। सबकुछ जाए भाड़ में, सिर्फ कुर्सी की जुगाड़ में हैं।

ये भी पढ़ें:नीतीश पर चौतरफा हमले शुरू, आरजेडी ने बिहार चुनाव से पहले बदला गियर
ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार कब पलट जाएं, इधर हो जाएं, गारंटी नहीं; तेजस्वी के बयान क्या मतलब
ये भी पढ़ें:नीतीश नॉर्मल नहीं हैं, राबड़ी देवी को सदन में इशारा करते हैं; क्या बोले तेजस्वी?

वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव नौबतपुर हत्याकांड के पीड़ित परिजनो से मिलने एम्स पटना पहुंचे। उन्होंने पार्टी की तरफ से पीड़ितों को हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस की अपराध के मामलों में दोष सिद्धि दर सबसे कम है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अधीन बिहार पुलिस अपराधी की आपराधिक पृष्ठभूमि के बजाय उनकी क्रय शक्ति को अधिक तवज्जो देती है। इसी का प्रतिफल है कि तस्कर, शराब माफ़िया और अपराधी वरीय अधिकारियों के बिज़नेस पार्टनर बने हुए है। एक विशेष टैक्स के कारण प्रदेश में क़ाबिल अधिकारियों की बजाय भ्रष्ट, नकारा, अक्षम और अयोग्य अधिकारियों की पोस्टिंग की जाती है। बिहार के थानों में व्याप्त रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है।