Armed Robbery Six Criminals Steal Gold Chain and Mobiles from Courier in Macker पिस्तौल सटा अपराधियों ने युवक की सोने की चेन व मोबाइल छीनी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsArmed Robbery Six Criminals Steal Gold Chain and Mobiles from Courier in Macker

पिस्तौल सटा अपराधियों ने युवक की सोने की चेन व मोबाइल छीनी

मकेर में मंगलवार को फुलवरिया नहर के पास मोटरसाइकिल सवार छह अपराधियों ने कूरियरकर्मी मनोज शर्मा से पिस्तौल के बल पर लगभग एक लाख रुपए की सोने की चेन और दो मोबाइल छीन लिए। मनोज स्वास्थ्य केन्द्र से लौट...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 22 April 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
पिस्तौल सटा अपराधियों ने युवक की सोने की चेन व मोबाइल छीनी

मकेर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के फुलवरिया नहर के आश्रम के पास मंगलवार की दोपहर मोटरसाइकिल सवार छह अपराधियों ने पिस्तौल सटा अस्पताल के कूरियरकर्मी मनोज शर्मा से लगभग एक लाख रुपए के सोने की चेन व दो मोबाइल छीन ली। मनोज शर्मा कैतुका लच्छी गांव के राम सेवक शर्मा के पुत्र हैं। वे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मकेर में कूरियर का काम करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार नंदन कैतुका गांव में लगे टीबी शिविर से वे अकेले वापस आ रहे थे कि रास्ते में फुलवरिया नहर पर आश्रम के पास मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियों ने पिस्तौल पेट में सटाकर सोने की चेन व दो मोबाइल छीन लिया व भाग गए। मनोज शर्मा ने इसकी सूचना मकेर पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पहुंचे व मामले की तहकीकात की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।