पिस्तौल सटा अपराधियों ने युवक की सोने की चेन व मोबाइल छीनी
मकेर में मंगलवार को फुलवरिया नहर के पास मोटरसाइकिल सवार छह अपराधियों ने कूरियरकर्मी मनोज शर्मा से पिस्तौल के बल पर लगभग एक लाख रुपए की सोने की चेन और दो मोबाइल छीन लिए। मनोज स्वास्थ्य केन्द्र से लौट...

मकेर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के फुलवरिया नहर के आश्रम के पास मंगलवार की दोपहर मोटरसाइकिल सवार छह अपराधियों ने पिस्तौल सटा अस्पताल के कूरियरकर्मी मनोज शर्मा से लगभग एक लाख रुपए के सोने की चेन व दो मोबाइल छीन ली। मनोज शर्मा कैतुका लच्छी गांव के राम सेवक शर्मा के पुत्र हैं। वे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मकेर में कूरियर का काम करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार नंदन कैतुका गांव में लगे टीबी शिविर से वे अकेले वापस आ रहे थे कि रास्ते में फुलवरिया नहर पर आश्रम के पास मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियों ने पिस्तौल पेट में सटाकर सोने की चेन व दो मोबाइल छीन लिया व भाग गए। मनोज शर्मा ने इसकी सूचना मकेर पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पहुंचे व मामले की तहकीकात की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।